Ind vs Ban: ODI मैच से बाहर हुए ऋषभ पंत, BCCI ने Tweet करके दी जानकारी

Share This Post

लगातार फॉर्म से जूझ रहे विकेट कीपर बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए। BCCI के मुताबिक इंजरी के कारण ऋषभ पंत को टीम से बाहर कर दिया गया है और वो संभवत: बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में वापसी करेंगे।

 

BCCI ने Tweet करके दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके ऋषभ पंत के बाहर होने की जानकारी दी। BCCI ने ट्वीट में लिखा है कि BCCI की मेडिकल टीम से विचार करने के बाज रिषभ पंत को वनडे स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। वह टेस्ट सीरीज में टीम से जुड़ेंगे। उनका रिप्लेसमेंट नहीं किया जाएगा। अक्षर पटेल के बारे में जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा है कि पहले वनडे मैच में अक्षर पटेल सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

आगे ट्वीट में लिखते हुए बीसीसीआई ने जानकारी दिया है कि पहले वनडे मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में है। अब पंत के बाहर होने से बाकी बचे मैचों में भी राहुल ही विकटकीपिंग कर सकते हैं। हालांकि पंत के इंजरी के बारे में बीसीसीआई के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

लगातार फॉर्म से जूझ रहे थे ऋषभ पंत

पिछले दिनों हुए मैचों में लगातार ऋषभ पंत अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी ऋषभ पंत का बल्ला खामोश था।

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड दौर पर बतौर उपकप्तान टीम में शामिल थे। लेकिन इस दौरान भी ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत ने वनडे में 3 मैच में 12.50 की औसत से केवल 25 रन बनाए थे।

 

फैंस कर रहे थे टीम से बाहर करने की मांग

लगातार मौका मिलने के बाद भी पंत मौके को नही भुना पा रहे है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों द्वारा पंत को टीम से बाहर करने की भी मांग हो रही थी। आय दिन मीम्स बनाकर फैंस पंत को ट्रोल कर रहे थे।