IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला होगा कठिन, यहां से बिलकुल फ्री में देखें लाइव मैच

Share This Post

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 ओडीआई मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज है। जहां भारतीय टीम ढाका के मैदान पर पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम कई बदलावों के साथ बांग्लादेश से आज पहले मुकाबले में भिड़ेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 ओडीआई मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के मैदान पर भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को कहां से लाइव देखा जा सकता है, वो भी बिलकुल फ्री में, तो जानने के लिए पढ़िए हमारा यह आर्टिकल…..

 

मुकाबला यहां से देख सकेंगे लाइव 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले को अगर आप लाइव देखना चाहते हैं, तो इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए दर्शक सोनी नेटवर्क, सोनी लिव पर जाकर लाइव देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले को अगर आप बिलकुल मुफ्त देखना चाहते हैं, तो यह मुकाबला आप मुफ्त में भी देख सकते हैं। डीडी नेटवर्क पर इस मुकाबले को बिलकुल फ्री में देखा जा सकता है। यह मुकाबला सुबह 11:30 बजे से दर्शक उपर्युक्त माध्यमों के द्वारा लाइव देख सकते हैं।

 

मोहम्मद शमी की खलेगी कमी 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 ओडीआई मुकाबलों की सीरीज का पहले मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की काफी कमी खलेगी। मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 82 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 82 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने कुल 161 विकेट भी हासिल की हैं। हालांकि उमरान मलिक को मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि उमरान मलिक मोहम्मद शमी की कमी पूरी कर पाएंगे या नहीं।

 

ये है बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।

 

ये है वनडे के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, काजी नुरूल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम ।