भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला वन डे मुकाबल 4 तारीख को खेला जाएगा। लेकिन इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि अब बीसीसीआई (BCCI) ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए Umran Malik को टीम में शामिल किया।
प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लगी, जिसके चलते अब वह बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। कोई और नहीं, बल्कि अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले उमरान मलिक को टीम में शामिल किया।
BCCI ने अपने ट्विटर हैंडिल पर दी जानकारी
बीसीसआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस बात का ऐलान करते हुए लिखा- “तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसलिए वह इस वक्त एनसीए (NCA), बेंगलुरु में बीसीसीआई (BCCI) मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। इसलिए वह बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सिलेक्शन कमिटी ने मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को चुना है।”
न्यूजीलैंड दौरे पर उमरान मालिक ने बिखेरा जलवा
जम्मू-कश्मीर से आने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी रफ्तार का जलवा न्यूजीलैंड दौरे पर खूब बिखेरा और मौकों को अच्छी तरह से भुनाया। न्यूजीलैंड दौरे पर इमरान मालिक ने 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.46 की इकोनॉमी व 32.33 के औसत से 3 विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने पहले मैच में 2/66 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की थी, वहीं तीसरे मैच में 1/31 विकेट चटकाए थे। हालांकि कुछ मैच बारिश होने के कारण रद्द हो गए थे।
बांग्लादेश से वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WC), ईशान किशन (WC), राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।