भरपूर रोमांच से युक्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन आगाज के लिए तैयार है। 20 मार्च 2023 से शुरू हो रहे आईपीएल का रोमांच इसी बात से पता चल रहा है कि आईपीएल के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 991 कुल खिलाड़ियों का नामांकन किया गया है, जिसमे 717 भारतीय खिलाड़ी और 277 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि की है कि 2023 सीज़न के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि, केरल में होगी।
ये हैं 1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
सूत्रों से मिली जानकारियों के अनुसार आईपीएल के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के बेस प्राइस फिक्स हो गए हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2018 के ऑक्शन के बाद वापसी कर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 1 करोड़ रूपये की बेस प्राइस के साथ इस ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं इसी बेस प्राइस के साथ मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मुहम्मद नबी, मुजीब, हेनरिक्स, टाई, ल्यूक वुड, ब्रेसवेल, चैपमैन, मार्टिन गुप्टिल, जैमीसन, हेनरी, लाथम, डेरिल मिशेल, क्लासेन, शम्सी, कुसल परेरा, चेस, कॉर्नवाल, होप, अकील हुसैन और वीस भी शामिल हैं।
ये हैं 1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
1 करोड़ रूपये के बेस खिलाड़ियों के बाद अब अगर 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की बात करें तो 1.5 करोड़ रूपये बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों में प्रमुख नाम शाकिब अल हसन का है। इसके साथ ही इस बेस प्राइस में मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, ज़म्पा, हैरी ब्रुक, विल जैक, डेविड मलान, रॉय, रदरफोर्ड, सीन एबॉट भी शामिल हैं। 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद अब फैंस भी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये हैं 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड को फाइनल में जीत दिलाने वाले दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स, टी20 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करन, और भारत के खिलाफ अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले कैमरन ग्रीन को 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइज में चुना गया है।
आपको बता दें कि 991 पंजीकृत खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई (57) खिलाड़ियों का नामांकन किया गया है। दक्षिण अफ्रीका (52), वेस्टइंडीज (33) और इंग्लैंड (31) उन देशों में शामिल हैं, जहां सबसे ज्यादा खिलाड़ी नीलामी के लिए पंजीकृत हैं।