फीफा वर्ल्ड कप 2022 जो की कतर में खेला जा रहा है, उसके ग्रुप स्टेज के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। 20 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 48 मैचों खेलने के बाद नॉकआउट राउंड की 16 टीमें तय हो गई हैं।अब 3 से 7 दिसंबर के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
फीफा का अब तक रहा है शानदार सफर
ग्रुप स्टेज के दौरान विवाद, रोमांच, जादुई खेल, उलटफेर सब कुछ दिखा। इस दौरान काफी कमाल के मैच देखने को मिले। ग्रुप स्टेज में खेले गए मैचों के दौरान काफी रोमांचक मैच देखने को मिले। इस दौरान कई छोटी टीमों ने धमाका करते हुए भारी-भरकम टीमों को धूल चटा दी। तो कई बड़ी टीमें उलटफेर के चक्कर में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं तो। कुछ खिताब के प्रबल दावेदार टीमों का सफर अभी भी जारी है। 1994 के बाद यह पहला फीफा वर्ल्ड कप है जिसमें कोई भी टीम ग्रुप के सभी तीन मैच नहीं जीत पाई है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की इस बार का वर्ल्ड कप कितना कठिन होने वाला है।
कई देशों ने किया उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन
फीफा के ग्रुप स्टेज में खेले गए मैचों के दौरान कई उलट फेर देखने को मिले। कुछ देशों ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ देशों ने अपने से बड़ी टीम को मात भी दी। इस दौरान एशियन टीमों ने इतिहास रचा और फुटबॉल के सबसे बड़े मंच पर धूम मचा दी. अफ्रीकी टीमों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. ऐसे में वर्ल्ड कप इतिहास में ग्रुप स्टेज में लंबे समय बाद एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जहां एक ओर कुछ छोटी टीमों ने अपने खेल से लोगों को प्रभावित किया तो वहीं दूसरी ओर कुछ बड़ी टीमें पहले ही स्टेज में टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसमें सबसे बड़ा नाम चार बार की चैंपियन जर्मनी टीम का है जो लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट पहले ही राउंड से बाहर हो गई।
इसके साथ ही दुनिया की नंबर दो फुटबॉल टीम बेल्जियम भी नॉकआउट से पहले ही बाहर हो गई।।
इन 16 टीमों ने बनाई Top-16 में जगह
Group A- नेदरलैंड्स, सेनेगल
Group B- इंग्लैंड, अमेरिका
Group C- अर्जेंटीना, पोलैंड
Group D- फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया
Group E- जापान, स्पेन
Group F- क्रोएशिया, मोरक्को
Grouo G- ब्राजील, स्विट्जरलैंड
Group H- पुर्तगाल, साउथ कोरिया
जानें प्री क्वार्टर फाइनल मैचों का शेड्यूल
3 दिसंबर
नीदरलैंडस बनाम अमेरिका (रात साढ़े आठ बजे से)
4 दिसंबर
फ्रांस vs पोलैंड (रात साढ़े आठ बजे से)
अर्जेंटीना vs ऑस्ट्रेलिया (रात साढ़े 12 बजे से)
5 दिसंबर
जापान vs क्रोएशिया (रात साढ़े आठ बजे से)
इंग्लैंड vs सेनेगल (रात साढ़े 12 बजे से)
6 दिसंबर
मोरक्को vs स्पेन (रात साढ़े आठ बजे से)
ब्राजील vs साउथ कोरिया (रात साढ़े 12 बजे से)
7 दिसंबर
पुर्तगाल vs स्विटजरलैंड (रात साढ़े 12 बजे से)
मैचों का कहां होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत में इन सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल्स पर हो रहा है। एमटीवी चैनल पर भी ये मुकाबले प्रसारित हो रहे हैं साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की ऐप पर हो रही है।