Cricket: लगातार फ्लॉप होने के बाद भी ऋषभ पंत को दिए जा रहे मौके पर उठे सवाल, शिखर धवन ने किया बचाव

Share This Post

फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत को लगातार कई मुकाबलों में मौका दिया जा रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में भी मौका दिया गया। हालांकि इस दौरान भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऋषभ पंत को लगातार दिए जा रहे मौके को लेकर अब मैनेजमेंट टीम पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि ऋषभ पंत की जगह अब संजू सैमसन को मौका दिया जाए। हालांकि ऋषभ पंत का बचाव करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले शिखर धवन ने ऋषभ पंत को मैच विनर बताया है और इसके साथ ही उन्होंने इस संजू सैमसन को अभी इंतजार करने को कहा है….

ऋषभ के चयन को लेकर बोले शिखर धवन

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले खेले इस दौरान संजू सैमसन को मात्र एक मुकाबले में ही खेलने का मौका दिया गया। वहीं लगातार फ्लॉप चल रहे ऋषभ पंत को बाकी बचे 5 मुकाबलों में मौका दिया गया। संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को चुने जाने को लेकर जब सवाल उठने लगे तो शिखर धवन उनके बचाव में आकर बोले कि ‘मुश्किल तो नहीं थी। जैसे ऋषभ है, उसने इंग्लैंड में पिछला वनडे खेला था, तो उसमें उसका शतक था। बिल्कुल जिस प्लेयर ने वहां शतक किया हुआ था, तो उसे बैक किया जाता है। लार्जर पिक्चर देखी जाती है कि मैच विनर प्लेयर है, तो उसे कितना बैक करना है कितना नहीं। इन चीजों पर एनालिसिस करके ही फैसले लिए जाते हैं।’

शिखर बोले कि संजू सैमसन को करना होगा अभी इंतजार

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शिखर धवन से पूछा गया कि संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके बावजूद उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है। तो इस पर शिखर धवन ने कहा कि संजू सैमसन को अभी इंतजार करना होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल का जवाब देते हुए शिखर धवन ने कहा, ‘बिल्कुल संजू सैमसन अच्छा कर रहा है। वह अपनी जगह है, उसे जितने मौके मिले, उसने अच्छा किया। कई बार अच्छा करते हुए भी इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि पहले प्लेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया हुआ होता है। उसकी स्किल पता होती है कि वह मैच विनर है। उसे बैक की जरूरत होती है, तो उसे दी जाती है।’

न्यूजीलैंड दौरे पर पंत ने बनाए केवल 42 रन

न्यूजीलैंड दौरे पर गए ऋषभ पंत ने दो टी-20 मुकाबले और दो वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी की। इस दौरान ऋषभ पंत ने 2 टी-20 मुकाबले और 2 वनडे मुकाबले में कुल मिलाकर 42 रन बनाए। ऋषभ पंत ने पहले टी20 मुकाबले में 13 बॉल में 11 रन, तीसरे टी20 मुकाबले में 5 बॉल में 11 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने पहले वनडे मुकाबले में 23 बॉल में 15 रन और तीसरे वनडे मुकाबले में 16 बॉल में 10 रन बनाए। इस प्रकार ऋषभ पंत ने 4 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 42 रन ही बनाए।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।