जब बात क्रिकेट की चल रही हो या फिर भारतीय क्रिकेट के लिए प्रारूप यानी की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चल रही हो, तो सबके मन में केवल पुरुष टीम ही नजर आती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जिस प्रकार से भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर रही है, उसने विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना ली है। यही कारण है कि अब महिला आईपीएल भी शुरू होने जा रहा है। आगामी वर्ष 2023 से महिला इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हो रहा है। इसके लिए तैयारियां जोरों शोरों पर हैं, आइए जानते हैं किस प्रकार से हुआ महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन..……..
400 करोड़ रूपये होगी प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइज़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी वर्ष 2023 में शुरू हो रहे महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s IPL) के पहले संस्करण को बेहद शानदार बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s IPL) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइज़ 400 करोड़ रुपये रखा प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए बेस प्राइज़ 400 करोड़ रुपये रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह टेंडर 5 टीमों के लिए जारी किया गया है। जल्द ही बोर्ड द्वारा ई नीलामी शुरू की जाएगी जिसमें खिलाड़ियों की बोलियां लगाई जाएंगी। हालांकि अभी तक टेंडर को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। यह केवल संभावनाएं हैं।
टूर्नामेंट में होंगे 20 लीग मैच
महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s IPL) में 20 लीग मैच खेले जाएंगे, जहां सभी टीम आपस में दो बार भिड़ेंगी। इसमें भी आईपीएल की तरह शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी और जबकि एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला होगा। वही टीम सिलेक्शन में किसी भी टीम में 5 से अधिक विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकेंगे। महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s IPL) भी IPL की तरह बेहद रोमांचक होने वाला है। महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s IPL) का यह पहला आयोजन होगा।
18 अक्टूबर 2022 को हुई थी बैठक
महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s IPL) को लेकर पिछले महीने एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women’s IPL) पर मुहर लगी थी। आपको बता दें कि 18 अक्तूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 91वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई थी जिसमें महिला इंडियन प्रीमियर लीग को मंजूरी दी गई थी। बोर्ड द्वारा जारी एक सूचना में कहा गया था कि ‘सामान्य निकाय ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन को मंजूरी दी है।’ मंजूरी मिलने के बाद आप सभी को ई नीलामी का बेसब्री से इंतजार है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।