पाकिस्तानी टीम वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है चाहे वह एशिया कप हो या फिर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप, दोनों बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंची है। लेकिन इस सब के बावजूद पाकिस्तान की टीम कई बार ट्रोल होती रहती है। दरअसल इसका कारण क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं है। यह सब लोग जानते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अंग्रेजी काफी कमजोर है और यही कारण है कि वह बार-बार ट्रोल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वाक्या इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले हुआ। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बोल उठे भाई मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है!
प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया सवाल
इंग्लैंड पाकिस्तान सीरीज से पहले रावलपिंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जहां पर रिपोर्टर ने पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर सवाल किया। दरअसल रिपोर्टर ने पूछा कि एंडरसन 40 वर्ष के हो गए हैं, उनके इतने लंबे करियर के बारे में आप क्या सोचते हैं? तो रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हुए नसीम ने कहा, ‘ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि मैं खुद एक तेज गेंदबाज हूं। मैं जानता हूं ये कितना मुश्किल है। वो खेल के लीजेंड, हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जब हम मिलते हैं, तो इस बारे में चर्चा करते हैं, वो 40 साल की उम्र में भी खेल रहे हैं। अभी भी फिट हैं, तो आप सोच सकते हैं कि वो कितनी मेहनत कर रहे होंगे।’
इस सवाल पर फंस गए पाकिस्तानी गेंदबाज
रावलपिंडी में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अच्छी चल रही थी लेकिन तभी रिपोर्टर ने पाकिस्तानी गेंदबाज से अंग्रेजी में एक और सवाल पूछ लिया। दरअसल रिपोर्टर ने पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह से एंडरसन की स्किल को लेकर अंग्रेजी में सवाल पूछा, हालांकि इसका जवाब देते हुए नसीम शाह ने रिपोर्टर को बीच में ही रोक दिया और अंग्रेजी में ही कहा ‘भाई मैं बस 30 पर्सेंट इंग्लिश जानता हूं। मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है। ओके? नसीम शाह के इस जवाब के बाद सभी लोग हंसने लगे और इस तरह पाकिस्तानी गेंदबाज सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं।
17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दरअसल इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप से ठीक पहले ही पाकिस्तान में ही 7 टी20 की सीरीज खेली थी। इस सीरीज में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। 17 साल बाद यह पहला मौका होगा जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर किसी भी टेस्ट सीरीज के लिए जा रही है।