ODI WORLD CUP 2023 : वनडे वर्ल्ड कप के लिए इन सात टीमों ने किया क्वालीफाई, इस टीम की बढ़ी मुसीबत

Share This Post

T20 वर्ल्ड कप 2022 समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाहें वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर टिकी हुई हैं। T20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया था। वहीं अब वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें खिताब जीतने के प्रयास लगा रही हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 7 टीमों ने क्वालीफाई भी कर लिया है। कुल 8 टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होंगी, जिसमें से सात टीम के नाम सामने आ चुके हैं। वही अभी एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है।

 

इन 7 टीम ने किया क्वालीफाई (These 7 teams qualified)

भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी तक कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई किया है। वही एक टीम का क्वालीफाई करना अभी बाकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है। इन टीमों ने प्वाइंट टेबल के आधार पर क्वालीफाई किया है जिसमें भारतीय टीम पहले स्थान पर है पॉइंट टेबल में भारत के कुल 134 पॉइंट हैं। वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके पॉइंट टेबल में 125 पॉइंट हैं।

 

ये टीम होगी नंबर 8 पर क्वालीफाई (This team will qualify at number 8)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। लेकिन इसमें आश्चर्य की बात है कि इन 7 टीमों में साउथ अफ्रीका का नाम नहीं है। साउथ अफ्रीका के लिए अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की मुसीबत और बढ़ गई है। आपको बता दें कि पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम 11वें नंबर पर है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम प्वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर है। हालांकि अभी तक वेस्टइंडीज की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

 

साउथ अफ्रीका के लिए बढ़ी मुसीबत (Increased trouble for South Africa)

पॉइंट टेबल में 11वें नंबर पर होने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम की मुश्किल तो वैसे ही बढ़ गई थी, परंतु अगर साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई करना चाहे तो उसे पॉइंट टेबल में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हालांक साउथ अफ्रीका को आगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है, जिसके बाद भी उसका टॉप-8 में क्वालिफाई करने के चांस बहुत कम है। और हो सकता है कि साउथ अफ्रीका को क्वालीफाई करने के लिए क्वालिफायर राउंड भी खेलना पड़े।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।