हीरे की तलाश में हमने सोना खो दिया, इंडियन टीम पर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान

Share This Post

2013 के बाद से टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया नॉक आउट मुकाबले में चोक कर जाती है। हाल ही में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फिर से प्रशंसकों को निराश किया।

ऐसे में भारतीय टीम अब भारत में होने वाले 2023 के वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। कप्तान और कोच के सामने एक शानदार और मैच विनर खिलाड़ियों की 15 सदस्यीय टीम उतारना अपने आप में एक बड़ी चुनौति होने वाली है। ऐसे में क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और एक्सपर्ट ने भी भारतीय मैंजनेंट को सचेत कर रहे है ताकि टीम फिर वही गलती न दोहराए जो लागतार पिछले कुछ सालों से किए आ रही है।

 

ODI WC के लिए टीम इंडिया को मोहम्मद कैफ को सलाह

भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आईसीसी इवेंट्स में मिल रहे लगातार हार से काफी निराश है। ऐसा मानना है कि कहीं न कहीं पीछे टीम मैनेजमेंट और कप्तान के कमियां इसके पीछे का कारण है।

हाल ही में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ प्राइम वीडियो में बातचीत करते हुए भारतीय टीम के कमियों पर नजर डाला और भविष्य के टूर्नामेंट में अच्छा करने के लिए सलाह भी दी।

मोहम्मद कैफ ने कहा, “इंग्लैंड की जिस टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता था, उस टीम की औसत उम्र 31 साल थी, इसलिए अनुभवी खिलाड़ियों का होना हमेशा कुछ न कुछ काम आता है और अगर भारत विश्व कप की तैयारी शुरू करना चाहता है, तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला से ही करनी होगी। क्योंकि ज्यादा वनडे नहीं हैं, भारत को वर्ल्ड कप तक शायद 25 वनडे ही खेलने है।”

 

मोहम्मद कैफ ने गेंदबाजी को बताया कमजोर

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि टीम इंडिया की इस समय मुख्य कमी गेंदबाजी है। उनके अनुसार कहा, “टीम इंडिया की मुख्य समस्या गेंदबाजी है। आप देखते हैं कि शार्दुल (ठाकुर) दूसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं, तो आपने (मोहम्मद) सिराज को घर भेज दिया है, वह वनडे में खेल सकते थे। भुवनेश्वर कुमार टीम में क्यों नहीं हैं, मुझे नहीं पता। वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं है। नए खिलाड़ियों की तलाश में हम पुराने खिलाड़ियों को खोते जा रहे हैं। एक कहावत है न, हीरे की तलाश में हमने सोना खो दिया।”

 

उमरान मालिक को मिलना चाहिए मौका

उमरान मलिक को लेकर कैफ ने कहा कि, “उमरान मलिक, जिस अतिरिक्त गति की हम अक्सर बात करते हैं, जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप में चोटिल हो गए थे, उस तरह की गति के साथ कोई नहीं था। तीन तेज गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी, ये तीनों लगभग एक ही गति से गेंदबाजी करते हैं। विश्व कप में हमने किसी ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस की जो प्रति घंटे 145 केस गेंदबाजी कर सकता है। उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी को हमें निश्चित रूप से समर्थन करना होगा।”