क्रिकेट मैच समय एक चेहरा सभी की नजरों में छाया हुआ है जिसके बारे में बड़े-बड़े दिग्गज चर्चा कर रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बारे में, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े दिग्गजों को चौंका दिया है। आज हर दिग्गज की जुबान पर सूर्यकुमार यादव का नाम है। इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री की नजरों में भी छा गई है। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तो सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से कर दी है।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं सूर्या
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। साथ ही उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और वह अपने बेस्ट पर होते हैं, तो वह एकदम एबी डिविलियर्स के रूप में दिखाई देते हैं। सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव 30 से 40 गेंद भी खेल लेते हैं, तो वह टीम को मैच जीतकर ही वापस लौटेंगे।
बड़े बड़े दिग्गज कर चुके हैं सूर्या की तारीफ
यह पहला मौका नहीं है जब सूर्यकुमार यादव चर्चाओं में हैं। रवि शास्त्री से पहले भी कई दिग्गज सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव की तुलना उनके फैंस एबी डिविलियर्स से करते हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने इस बात को स्पष्ट किया है कि एबी डिविलियर्स एक ही हैं, उनके जैसा और कोई नहीं हो सकता ही। लेकिन सूर्या के फैंस का कहना है कि सूर्यकुमार यादव जिस प्रकार से बल्लेबाजी करते हैं तथा मैदान के चारों ओर शॉर्ट्स लगाते हैं उससे वह बिल्कुल एबी डिविलियर्स की तरह लगते हैं।
शानदार रहा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
बेहतरीन बल्लेबाज और मिस्टर 360 से जाने वाले सूर्यकुमार यादव का अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक कुल 15 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन 15 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने कुल 378 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए कुल 42 मुकाबले खेले हैं। इन 42 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने 2 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 44 की शानदार औसत से कुल 1408 रन बनाए हैं। इस प्रकार सूर्यकुमार यादव का भारतीय टीम में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।