भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 ODI मुकाबले की आज दूसरा मुकाबला खेला गया लेकिन इस मुकाबले में बारिश रोड़ा बन गई है और मैच रद्द हो गया। यह मुकाबला न्यूजीलैंड से ज्यादा भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि बारिश के कारण भारत के लिए यह सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। अगर यह मुकाबला भारतीय टीम जीत जाती है, तो भारत के लिए यह सीरीज जीतने की एक उम्मीद थी फिलहाल बारिश ने भारत के उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बारिश के कारण मैच हुआ रद्द
भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और मैच रुक गया। इस दौरान जहां शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने 4.5 ओवर में 22 रन बना लिए थे, मगर इसके बाद बारिश ने अपना खेल दिखाया और खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में वापस लौटना पड़ गया।
इसके बाद मुकाबला फिर से शुरू हुआ और भारत ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन बना लिए, मगर दूसरी बार बारिश के कारण मुकाबले को रोक दिया गया। काफी लंबे इतंजार के बाद भी जब बारिश नहीं रुका तो मैच को रद्द कर दिया गया।
भारतीय टीम ने किया था दो बदलाब
दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में संजू सैमसन की जगह दीपक हुडा और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया था। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ। एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल खेल रहे थे।।
सीरीज बचाने पर होगी निगाहें
भारत और न्यूजीलैंड के खेला गया दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। जिससे यह साफ हो गया कि शिखर धवन की अगुआई वाली टीम के पास अब सीरीज में जीत हासिल करने का मौका नहीं बचा, मगर उसके पास सीरीज में हार टालने का अभी भी मौका है। अगर भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतने में कामयाब होती है तो सीरीज बचाने में भी सफल हो जायेंगे।
बारिश के कारण 2 टी20 मुकाबले भी हुए थे रद्द
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 ODI मुकाबले की सीरीज से पहले 3 टी20 मुकाबलों की भी एक सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। वहीं इस सीरीज में भी बारिश के कारण दो मुकाबले रद्द हो गए थे। इस सीरीज में भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक मुकाबला जीत लिया था। लेकिन बारिश के कारण अगले दो मुकाबले रद्द हो गए थे। इस कारण भारतीय टीम ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली थी।