IND vs NZ : लगातार फेल हो रहा ये खिलाड़ी, फिर भी टीम मैनेजमेंट दे रहा मौके पर मौके

Share This Post

भारत न्यूजीलैंड के बीच तीन ODI मुकाबलों की एक सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले ODI मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल मैनेजमेंट टीम पर लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऋषभ पंत को बार बार मौका दिया जा रहा है, परंतु ऋषभ पंत का मौके पर खरा न उतरना अब मैनेजमेंट टीम को कठघरे में खड़ा कर रहा है। ऋषभ पंत को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। परंतु लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से अब भारतीय टीम के प्रशंसक ऋषभ पंत के चयन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

 

लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant is constantly flopping)

ऋषभ पंत को लगातार मौका देना अब टीम मैनेजमेंट को भारी पड़ रहा है। ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के कारण कई बार भारतीय टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है। ऋषभ पंत ने अपनी पिछली 8 पारियों में कुल 86 रन ही बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी ऋषभ पंत मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 23 गेंदों का भी सामना किया और लॉकी फर्ग्ययूसन के हाथों बोल्ड हो गए। इससे पहले टी20 सीरीज में भी ऋषभ का बल्ला काफी शांत रहा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में भी ऋषभ पंत क्रमशः 11 और 06 रन बनाकर आउट हुए थे।

 

अच्छा नहीं रहा है टी20 और ODI में पंत का रिकॉर्ड (Pant’s record in T20 and ODI is not good)

ऋषभ पंत को भले ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी कहा जाता रहा हो, परंतु ऋषभ पंत का सीमित ओवरों में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऋषभ पंत ने भारत के लिए कुल 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें ऋषभ पंत ने 22.43 की औसत से मात्र 987 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। टी20 में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन रहा है। वहीं ODI की बात करें, तो ऋषभ पंत ने भारत के लिए कुल 28 ओडीआई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंत ने लगभग 36 की औसत से मात्र 855 रन बनाए हैं।

 

अगले मुकाबले में भी खेलेंगे पंत ? (Will Pant play in the next match as well?)

लगातार फ्लॉप हो रहे ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में भी मौका दिया जायेगा या नहीं इस पर सवाल उठना लाजमी है, परंतु फिलहाल भारतीय टीम के पास ऋषभ के अलावा कोई ऑप्शन भी नहीं है। ऋषभ पंत अगर इस मुकाबले में भी अच्छी पारी नहीं खेल पाते हैं, तो उनके लिए टीम इंडिया में जगह बरकरार रखना काफी मुश्किल हो जायेगा। ऋषभ पंत के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे अगले दो मुकाबले और बचे हैं। इन दोनों मुकाबलों में ऋषभ को अपनी बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान देना होगा।

 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें – 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।