Abu Dhabi T10 लीग आज से शुरू हो रहा है. 10-10 ओवर के मैचों की इस लीग का यह छठा (6th) संस्करण है। इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी। यानी कुल मिलाकर 33 धमाकेदार मैच खेले जाएंगे। लीग का फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।
रैना सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी भी खेलेंगे टूर्नामेंट
विदेशी फ्रेंचाइजी लीगों में भारतीय क्रिकेटरों के खेलने की अनुमति नहीं है। लेकिन Abu Dhabi T10 League के 6वें एडिशन में एक या दो नहीं बल्कि पांच भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने वाले है। इनमें सबसे बड़ा नाम MR IPLe के नाम से मशहूर सुरेश रैना का है।
रैना के अलावा हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शामिल होने किया तैयार है। हालांकि अबू धाबी टी10 लीग को अभी तक आईसीसी से मान्यता नहीं मिली है।
Abhi Dhabi T10 लीग में रैना डिफेंडिंग चैंपियन डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह दिल्ली बुल्स में, जबकि श्रीसंत बांग्ला टाइगर्स, स्टुअर्ट बिन्नी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और अभिमन्यु मिथुन नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट के सभी मैच
टूर्नामेंट के सभी मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। Abh Dhabi T10 लीग के टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) और बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) के बीच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।
फाइनल मैच 4 दिसंबर 2022 को भारतीय समयानुसार शाम 7:45 बजे से खेला जाएगा। Abhu Dhabi T10 लीग में 23 नवंबर और 4 दिसंबर को छोड़कर हर दिन 3-3 मैच खेले जाएंगे।
कहां होगा Abhu Dhabi T10 लीग का लाइव प्रसारण
टेलीविजन पर Abhu Dhabi T10 लीग का लाइव प्रसारण Colors Cineplex (अंग्रेजी और हिंदी) और R Rishtey Cineplex (हिंदी) चैनल पर होगा। टूर्नामेंट के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग वूट सेलेक्ट ऐप पर उपलब्ध होगी। टूर्नामेंट से जुड़े सभी अपडेट्स पाने के लिए हमारे वेबसाइट Bakaitee.com से जुड़े रहे।