FIFA WC : कभी खाने को नहीं होते थे पैसे, आज बना पूरे देश का चहेता

Share This Post

फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को हराकर शानदार जीत हासिल की। इक्वाडोर की शानदार जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान एनर वालेंसिया, जिन्होंने 2 गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई।

 

कौन है एनर वालेंसिया

एनेर वालेंसिया इक्वाडोर फुटबॉल टीम के कप्तान है।

एनर वालेंसिया का जन्म 4 नवंबर 1989 को सैन लोरेंजो शहर में हुआ था। उन्होंने 2010 में इक्वाडोर में सीएम एमेलेक की वरिष्ठ टीम के लिए हस्ताक्षर करने के बाद अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की।

फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में कैरियर के शुरुआत करने से पहले वालेंसिया के पास न तो रहने के लिए घर थे और ना ही पैसे। एक वक्त का खाना भी उनको आसानी से नसीब नहीं होता था।

 

काफी चुनौती पूर्ण रहा शुरुआती सफर 

वालेंसिया के लिए फुटबॉल का यह सफर आसान नहीं था। उन्हें अपनी जिंदगी में कई तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ा, जिसमें एक बार उनकी बहन का अपहरण भी शामिल था।

वालेंसिया एस्मेराल्डास प्रांत से है जहां एफ्रो- इक्वाडोरियन वंश के लोग रहते हैं। गरीब परिवार से आने के कारण उनको शुरूआत में कई कठिनाइयो का सामना करना पड़ा था। छोटी उम्र में ही फुटबॉल खेलने के लिए एमेलेक पहुंचे। जहां उन्हें ग्राऊंड के आसपास ही रहना पड़ता था क्योंकि उनके पास कहीं ओर कमरा लेने के लिए पैसे नहीं होते थे । वालेंसियो ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि गरीबी के दिन में वह रोज इस बारे में सोचते थे कि आज कहां से खाना मिलेगा।

 

वालेंसिया को फुटबॉल ने दिया सबकुछ

सबसे सफल और अमीर फुटबॉलर्स में से एक वालेंसिया आज काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं और ये सब उनको फुटबॉल की वजह से ही मिला। वांलेसिया की सालाना कमाई 26 करोड़ रुपए के करीब है। उनको पास कई महंगी लग्जरी कारें भी है। वालेंसिया आज अपने परिवार के साथ लंदन के कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में रहते है।

 

FIFA WC के पहले ही मैच में छाए वालेंसिया

वालेंसिया के दो गोल के मदद से इक्वाडोर ने अपने पहले ही मैच में कतर को 2-0 से मात दे दी।

वालेंसिया ने पहला गोल पेनल्टी पर किया, जबकि दूसरा हैडर था। वालेंसिया के दमदार प्रदर्शन से पूरा इक्वाडोर उनका फैन बन गया। 2 गोल ने वालेंसिया की पॉपुलेरिटी को और ज्यादा बढ़ा दिया है।।