सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया।
साथ ही सूर्या ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ा। इस पारी दौरान उन्होंने कई बड़े शॉट जड़े।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच बे ओवल क्रिकेट ग्राउडं पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही क्योंकि टीम का पहला विकेट जल्द ही गिर गया।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव ने जमकर बैटिंग की। सूर्या ने 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से ताड़तोड़ 111 रनो की नाबाद पारी खेली।
सूर्या ने बनाए कई सारे रिकॉर्ड्स
सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने न्यूजीलैंड में टी20 शतक लगाया है।
साथ ही सूर्या ऐसे पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने माउंट मॉन्गनुई के मैदान पर टी20 शतक लगाया है।
इसके अलावा सूर्या दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक साल में दो टी20 शतक लगाए हैं। उनके पहले रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं।
सूर्या ने इस साल बनाए सबसे ज्यादा रन
सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में खेलते नहीं हैं और वो सिर्फ वनडे व टी20 प्रारूप में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसके बावजूद वो इस वर्ष अब तक यानी साल 2022 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर है।
इससे पहले T20 विश्व कप 2022 में भी सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था। इन दौरान भी उन्होंने कई मौकों पर भारत के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताए थे।।