FIFA WC : आज से शुरु होगा फुटबॉल का महाकुंभ, जानें कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट

Share This Post

फुटबॉल के दीवानों और प्रशंसकों का लम्बा इतंजार आज खत्म हो गया क्योंकि आज से कतर में फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है।

वर्ल्ड कप का ओपनिंग सेरेमनी कतर के अल खोर में बने अल बायत स्टेडियम होगी। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं जिनके बीच कुल 64 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार आज राज 9.30 बजे कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा अल बयार स्टेडियम में खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ फुटबॉल फैंस को इस मुकाबले को लाइव देखने का मौका भी मिलेगा।

 

कब होगा फीफा वर्ल्ड कप का ओपनिंग सेरेमनी

कतर में शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के 22 वे संस्करण का ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मेगा सेरेमनी में जहां एक ओर भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही अपने डांस से स्टेज पर आग लगाएंगी तो वही दूसरी ओर दक्षिण कोरिया के रॉक बैंड BTS (बैंगटन सोनयोनडान) अपने गानों से जलवा बिखेरेंगे।

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

विदेश मंत्रालय के मुताबिक आज से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी में भारत का प्रतिनिधित्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। मेजबान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20-21 नवंबर को कतर का दौरा करेंगे। धनखड़ फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा अपने यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे। आप के जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है।

 

कहां दिखेगा फुटबॉल मैचों का लाइव टेलीकास्ट

फीफा वर्ल्ड कप के लाइव टेलीकास्ट Sports18 और Sports18 HD पर होगा। इस चैनलों के माध्यम से आप फीफा वर्ल्ड कप और ओपनिंग सेरेमनी का आनंद उठा सकते है।

 

फ्री में कैसे देखें फीफा वर्ल्ड कप के मैच

जियो सिनेमा एप पर आप फ्री में मैच देख सकते हैं, इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप जियो सिनेमा वेबसाइट पर लैपटॉप और फोन पर फ्री में मैच देख सकते है। आप इस एप पर अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और बंगाली सहित पांच भाषाओं मैच का आनंद ले सकते हैं।

फीफा वर्ल्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल जानने के लिए यहां क्लिक करें।