भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद नए जोश और तेवर के साथ नए चेहरों के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों के T20 सीरीज का आज आगाज करेगी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया का भविष्य के बड़े टूर्नामेंट जीतने की बुनियाद रखने की तरफ यह पहला कदम होगा। लगातार वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद BCCI 2007 के T20 वर्ल्ड कप की तरह फिर से T 20 मैचों का दारोमदार युवा टीम के कंधों पर डालना चाहती है।
दरअसल, अगला T20 विश्व कप अभी दो साल दूर है और ऐसे में भारत के पास खिलाड़ियों की पहचान करने और उनके खेलने के रवैये में बदलाव करके उन्हें निखारने के लिए पर्याप्त समय है। कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने संकेत दिया है कि आधुनिक खेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रबंधन सिर्फ T20 विशेषज्ञों को शामिल करने का इच्छुक है।
किशन और गिल कर सकते है पारी का आगाज
पहले T20 मुकाबले में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते है। हालांकि टीम में ऋषभ टीम में ऋषभ पंत को भी रखा गया है ऐसे में वो भी बतौर ओपनर खेलते नजर आ सकते हैं। भारत न्यूजीलैंड में दूसरे दर्जे की टीम उतार रहा है लेकिन इसके बावजूद टीम के खिलाड़ियों के पास ठीक-ठाक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है.
संजू सैमसन को एक और मौका दिया गया है और वह इसका फायदा उठाने के लिए बेताब होंगे. वाशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज के साथ टीम में वापसी करेंगे और उन्हें भी बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक न्यूजीलैंड में एक बार फिर एक साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है.
उमरान मालिक पर रहेगी निगाहें
भरत को बुमराह के साथ एक ऐसे गेंदबाजी की तलाश है जो तूफानी गति से गेंदबाजी कर सके और ऐसे में टीम मैनेजमेंट की निगाह तेज गेंदबाज उमरान मालिक पर रहेगी। आयरलैंड और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर उमरान को काफी सफलता नहीं मिली थी, ऐसे में उनके सामने भी अच्छा प्रदर्शन करने का चुनौती रहेगा। ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड में भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई गेंद साझा करने की उम्मीद है। हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज को भी सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
पूरी ताकत से उतरेगा न्यूजीलैंड
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड केन विलियमसन की अगुआई में अपनी मजबूत टीम उतारेगा। भारत की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व कप के नॉकआउट मैच में एक और हार से उबर रही है और मजबूत वापसी करने के इरादे से उतरेगी। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की गैरमौजूदगी में अन्य तेज गेंदबाजों को आजमाने की उम्मीद है।
टी20 विश्व कप के दौरान कप्तान विलियमसन के स्ट्राइक रेट को लेकर भी सवाल उठे थे। ऐसे में उनकी नजरें भी लय हासिल करने पर टिकी होंगी।
हॉटस्टार पर नहीं होगी लाइव स्ट्रीमिंग
न्यूजीलैंड दौरे की लाइव स्ट्रीमिंग ना तो हॉटस्टार पर होगी ना ही सोनी लिव पर, ऐसे में फैंस को इस बार नई जगह मैच देखने होंगे। भारत में न्यूजीलैंड दौरे का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर अमेजन प्राइम वीडियो है। ऐसे में सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो एप पर होगी। सब्सक्रिप्शन के साथ फैंस क्रिकेट का लाइव आनंद ले सकते हैं। बता दें कि सीरीज के लिए कोई भी प्राइवेट ब्रॉडकास्टर नहीं है। हालांकि DD Sports पर सीरीज का प्रसारण किया जाएगा। DD Sports पर आप फ्री में पूरे मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। भारतीय समयानुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की शुरुआत दोपहर 12 बजे से शुरू होगा जबकि 11.30 टॉस होगा।।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।