जब क्रिकेट के भगवान ने क्रिकेट को कहा अलविदा…

Share This Post

खेल में वही रिकॉर्ड बनाते हैं,

जिन्हे खेल से इश्क हो जाता है।।

जी हां दोस्तो, कुछ ऐसा ही इश्क ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से था, जिन्होंने ने अपने कैरियर में ऐसे तमाम रिकॉर्ड बनाए, जिसे तोड़ना आने वाले खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा।।

आज से नौ साल पहले 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था।। उन्होंने अपना आखिर मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें 118 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली थी।।

हालांकि यह मैच भारत पारी और 26 रन से जीता था फिर भी लोगों के बीच खुशी नही बल्कि आंखों में आंसू थे,, हो भी क्यों ना क्योंकि आज उनका सचिन क्रिकेट को अलविदा कह रहा था।।

मैच के बाद जब पूरे स्टेडियम में मौजूद लोग नम आंखों से खड़े होकर सचिन सचिन चिल्ला रहे थे, तब सचिन ने भावुक होकर सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा, “आप लोग बैठ जाइए, मैने पूरी जिंदगी यही बिताई है,, ऐसे में मैं भावुक हो जाऊंगा।”

आह ! कितना मार्मिक दृश्य था,, आज क्रिकेट को वो खिलाड़ी  छोड़कर जा रहा था जिसने 15 नवंबर 1989 में 16 साल की छोटी सी उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया, तेज गेंदबाजों से चोटे खाई, शुरुआती दौर में असफल रहा फिर भी हार नहीं मानी और भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने कामयाबी का झंडा गाड़ा।।

जिसने शतकों का भी शतक लगाया, पहली बार वनडे में दोहरा शतक लगाया और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया, वो महान खिलाड़ी आज हमेशा के लिए क्रिकेट का मैदान छोड़कर जा रहा था।

‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर –

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 रन और 463वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 51 जबकि एकदिवसीय में 49 शतक है. इस दौरान सचिन ने 200 से अधिक विकेट भी झटके है।

1 thought on “जब क्रिकेट के भगवान ने क्रिकेट को कहा अलविदा…”

Leave a Comment