CRICKET : बाइलेट्रल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम इंडिया का आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में टाय टाय फिश हो जाता है। पिछले कुछ दिनों से नही बल्कि 2014 से ही टीम इंडिया आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट के सभी नॉकआउट मुकाबले हार रही है। हाल ही में T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी।
लगातार बड़े मैचों में हार मिलने के कारण बीसीसीआई (BCCI) इंडियन टीम और कोचिंग स्टॉफ में बड़े बदलाव करना चाहता है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए तैयार है।
‘ द टेलीग्राफ ‘ की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI धोनी को टीम इंडिया का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट (DOC) नियुक्त कर सकता है ताकि हेड कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर से वर्क लोड कम किया जा सके और कोचिंग की जिम्मेदारी को भी बांटा जा सके।। रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे पर एपेक्स काउंसिल के बैठक के दौरान धोनी के रजामंदी पर फैसला लिया जाएगा।
2021 के T20 WC में धोनी थे मेंटर –
पिछले T 20 वर्ल्ड कप में धोनी मेंटर के रूप में टीम से जुड़े थे। हालांकि उस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी और लाखों क्रिकेट फैंसो की एक बार फिर उम्मीद टूटी थी।। ऐसी स्थिति में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर धोनी इस चुनौती को लेने के लिए तैयार है।
कप्तान के रूप में धोनी का रिकॉर्ड –
महेंद्र सिंह धोनी सफल कप्तानों में से एक है। वे दुनिया के इकलौते कप्तान है, जिन्होंने ICC के तीनो ट्रॉफी को अपने नाम किया है।। धोनी के कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का T20 वर्ल्ड कप, 2011 का ODI वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियस ट्राफी जीतकर क्रिकेट फैंसो को सुनहरी यादें दी।।
साथ ही धोनी के कप्तानी में ही टीम इंडिया 2009 में पहली बार टेस्ट का बॉस बनी। बीसीसीआई धोनी के इन अनुभवों का पूरी तरह फायदा उठाना चाहती है।