Politics: अचानक बीच यात्रा में ही क्यों हुई कोरोना की पुष्टि, क्या राहुल गांधी की यात्रा रोकना है बीजेपी का षडयंत्र

Share This Post

इस समय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जोरो शोरों पर है। राहुल गांधी की इस भारत जोड़े यात्रा से कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई दिखाई दे रही है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई भी ऐसा बयान जारी नहीं किया गया है जिससे जिससे उन्होंने पुष्टि की हो कि राहुल गांधी की ‘भारत छोड़ो यात्रा’ से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। लेकिन फिलहाल अचानक से राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को एक चिट्ठी भेजी है। जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावार है…….

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा राहुल गांधी को पत्र 

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय पूरे देश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं। इसी बीच भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को उनकी भारत जोड़ो यात्रा के बीच में एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर यात्रा में कोरोना नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है तो यात्रा को पूरी तरह से निलंबित करने पर विचार करें। उन्होंने विश्व भर में कोरोना के बढ़ते केसों का हवाला देते हुए कहा है के यात्रा को अब रोक दिया जाए।

बीजेपी पर हमलावार हुई कांग्रेस पार्टी

भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा पर को निलंबित करने पर विचार करने को पत्र लिखा तो कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई। कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है। इस कारण वह इस यात्रा को बंद कराने के लिए कोरोना का सहारा ले रही है। वहीं राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री के इस पत्र को बहाना करार दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी कोविड का बहाना बनाकर यात्रा को रुकवाना चाह रही है।

प्रधानमंत्री ने की देश से अपील 

पूरे विश्व भर में अचानक से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व भर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं । हालांकि भारत में कोरोना की स्थिति काबू में है, परंतु प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अपील की है कि ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना करें साथ ही सभी लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। भारत में अभी कोरोना के मरीजों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें अधिक सतर्कता के साथ तथा कोरोना नियमों का पालन करते हुए घर से बाहर निकलना होगा अन्यथा भारत में पहले जैसी स्थिति हो जाएगी।