गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जिस तेजी से चुनाव प्रचार हुआ, तो सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा करने लगीं। लेकिन धीरे धीरे अब इन पार्टियों की जीत के दावों की पोल खुल रही है। सुबह से ही मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे धीरे धीरे साफ होते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक आंकड़े पूरी। तरह स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन परिणाम की एक धुंधली सी तस्वीर जरूर सामने आ रही है। जिसमें साफ पता चल रहा है कि कौनसी पार्टी किस प्रदेश में अपने पैर जमा रही है। तो आइए जानते हैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के ताजा आंकड़े…….
गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार
गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार गुजरात में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दोनों प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद रविकिशन का बयान सामने आया है। जहां रविकिशन ने कहा है कि “कोई नहीं फंसेगा, शाम तक हर जगह पर कमल खिलेगा”। हालांकि जब तक आंकड़े पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। परंतु चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस बार भी प्रदेश में बीजेपी सरकार बनती दिख रही है।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का जलवा
गुजरात में भले ही बीजेपी को बढ़त मिल रही हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीतती हुई नजर आ रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 शीट पर, बीजेपी 27 शीट पर और अन्य 3 शीट पर है। इन आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के जीतने की पूरी उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दशकों से किसी भी पार्टी ने रिपीट नहीं किया है। इस बार भी यह आंकड़ा बदलने वाला नहीं है।
गुजरात में नहीं चला आप का झाड़ू
गुजरात में जिस प्रकार से आंकड़े सामने आ रहे हैं। उससे आम आदमी पार्टी को गुजरात में कोई खास रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक आम आदमी पार्टी को एक भी शीट नहीं मिली है। वहीं 6 शीट पर अभी बढ़त बनती दिख रही है। जिस प्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में चुनाव प्रचार किया था, उससे लग रहा था की इस बार आप का गुजरात में जमकर झाड़ू चलेगा।