Shaik Rasheed : गेंद तक खरीदने के नहीं थे पैसे, IPL ऑक्शन में 20 लाख रुपए में धोनी की टीम में हुआ शामिल

Share This Post

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। साथ साथ यह लीग कई खिलाड़ियों के सपने को साकार भी करती हैं। 23 दिसंबर को कोच्चि में हुए आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई। एक ओर जहां इस ऐतिहासिक नीलामी ने आईपीएल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं इस ऑक्शन में लगी छोटी बोलियों से कई खिलाड़ियों के मेहनत का फल भी मिला।

ऐसी ही मेहनत का फल शेख रशीद को मिला, जिनको 20 लाख रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया।

कौन है शेख रशीद

धोनी की टीम में शामिल होने के बाद शेख रशीद के चर्चे चारों ओर होने लगे। धोनी के टीम में शामिल होना 18 साल के इस युवा खिलाड़ी के लिए एक ऐसा पल था जिसे वह अपने जीवन में भूल नही सकता। आंध्र प्रदेश के इस बल्लेबाज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में मदद की थी। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान 50 से ज्यादा की औसत से 201 रन बनाए थे। वहीं फाइनल में उनकी अर्धशतकीय पारी ने भारत को वर्ल्ड कप जितवाया था। अब आईपीएल में रशीद अपने टैलेंट के दम पर धोनी का दिल जीत सकते है।

रशीद के लिए पिता ने छोड़ दी नौकरी

शेख रशीद को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता का अहम योगदान है। आज रशीद जो कुछ भी हैं उसमें उनके पिता का सबसे बड़ा हाथ रहा है। यद्यपि शेख रशीद एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में तराशने में उनके पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है। रशीद के पिता रोज उन्हें 50 किमी दूर ट्रेनिंग करवाने के लिए ले जाया करते थे। इस कारण उन्हें अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। लेकिन फिर भी रशीद के पिता हार नहीं मानी और रशीद को आईपीएल तक पहुंचाकर ही चैन की सांस लिए।

गेंद तक खरीदने के नहीं थे पैसे

शेख रशीद और उनके परिवार को यहां तक पहुंचने के लिए कांटो भरे रास्ता से चलाना पड़ा। शेख के आईपीएल तक पहुंचने का सफर मुश्किलों से भरा था। उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना किया है। शेख रशीद के पिता तंगी की हालत में भी घर चलाया करते थे। पैसों की कमी के कारण शेख के पिता शेख को लेदर की गेंद तक नहीं दिला पा रहे थे। जिससे कारण शेख रशीद ने सिंथेटिक की गेंद से प्रैक्टिस किया और खुद को निखारते चले गए।

आखिरकार उनकी यह मेहनत रंग लाई और चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख देकर अपने टीम में शामिल किया।