Subhalakhmi Parida : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) को देश की सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसमें कोई शक संदेह करना सही भी नही होगा। इसके अलावा यह क्रैक करने के लिए सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है ये तो आपको पक्का पता होगा। कुछ ही लोग परीक्षा में बैठने का साहस करते हैं और इसे अपनी वास्तविकता बनाते हैं। मिलिए 19 वर्षीय छात्रा सुभालक्ष्मी परिदा (Subhalakhmi Parida) से जो एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के लिए दृढ़ संकल्पित है और अपने सपने को साकार करने के लिए वह ढेंकानाल जिले में एक जैविक चाय की दुकान चलाती है। बड़ी मजेदार है यह कहानी, आइये जानते हैं…
उन्होंने यानी सुभालक्ष्मी परिदा (Subhalakhmi Parida) ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद आईएएस (IAS) की तैयारी के लिए और पैसे बचाने के लिए मुख्यालय में महात्मा गांधी मार्ग पर एक चाय की दुकान खोली है साथ ही वह अपने आर्थिक रूप से संकटग्रस्त परिवार का समर्थन करती है यानी कि खर्च भी देखती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका सपना IAS Officer बनने का है जिसे वे हर हाल में साकार करने की ओर बढ़ रही हैं।
सामान्य रूप से कहे तो यह एक सामान्य बात है और इस तरह की प्रयासों की संरचना सराहना होनी चाहिए अभी जैसी है जीवन में कठिनाइयां हो तो उन्हें पार करके अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करना धर्म बनता है और करना चाहिए। परिस्थितियां कैसी भी हो उनसे लड़ना भी स्वयं में एक लक्ष्य पाने जितना कठिन काम होता है और यही काम कर रही हैं सुभालक्ष्मी परिदा (Subhalakhmi Parida) , तो जुड़े रहिये हमारे साथ हमारी बकैती टीम आपको ऐसी ही मजेदार बकैतियों से जोड़े रहेगी।