किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में अपार सफलता पाने के अब ओटीटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्की फिल्म पठान इस साल अब तक बॉलीवुड की मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के मामले में सारे रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा दी। फिल्म दो महीने पहले रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आज भी राज कर रही है। इसी बीच फिल्म पठान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है की यह फिल्म अब ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। आइए जानते है आखिर कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह मूवी रिलीज होगी….
कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज
फिल्म पठान का फैंस ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है, जी हां ब्लॉकबस्टर मूवी पठान 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मौसम में उथल-पुथल हमें महसूस होती है,आखिर पठान आ रहे हैं! पठान 22 मार्च को हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर करता है।”
पठान ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इन्ही के बदौलत फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी। सितारों से सजी इस फिल्म ने देश में करीब 549 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा फिल्म ने 1049 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के बारे में बात करे तो इस फिल्म की कहानी इंडियन स्पेशल एजेंट पठान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है।