बॉलीवुड में हालिया दिनों में एक से बढ़कर यंग, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मौजूद है। इन यंग जनरेशन की अभिनेत्रियों की बात करें तो इनमें जाह्नवी कपूर, सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे और सुहाना खान जैसे कई शानदार अभिनेत्री मौजूद हैं। इन लोगों ने अपने एक्टिंग से फैंस के दिलो को जीतने में ही कामयाब रही है।
हालांकि देसी गर्ल से मशहूर प्रियंका चोपड़ा इन एक्ट्रेस को बॉलीवुड की अगली सुपर स्टार नहीं मानती। तो आइए जानते है कौन वो एक्ट्रेस है जिसे प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार मानती है….
अलाया फर्नीचरवाला बनेगी बॉलीवुड की सुपरस्टार
एक इंटरव्यू में जब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार कौन होगी तो देसी गर्ल ने अलाया एफ का नाम लिया। प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं अलाया फर्नीचरवाला को बहुत पसंद करती हूं। वो पूजा बेदी की बेटी हैं, अलाया बहुत कूल हैं उनकी सोच अलग है वो दूसरों की तरह नहीं बनना चाहती हैं। मुझे लगता है कुछ सालों में पता चल जाएगा कि मैं सही कह रही हूं या नहीं?’
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने तरह तरह के कमेंट किए। कुछ यूजर्स ने कहा कि अब प्रियंका चोपड़ा ने अलाया का नाम ले लिया है तो उन्हें अच्छी फिल्में मिलने लग जाएंगी।
कौन है एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला
अलाया फर्नीचरवाला बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टारों में से एक है। उन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद अलाया को कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘फ्रेडी’ में देखा गया था। इस फिल्म में ही अलाया के एक्टिंग को काफी प्रशंसा मिली थी। अलाया की आने वाले फिल्मों की बात करे तो तो वह राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत’ में दिखेगी ।