अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022) का खिताब यूएसए (USA) की आर बॉने ग्रेब्रिएल (R’bonney Gabriel) ने जीता।
इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 84 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया और इन सभी को मात देकर आर बॉने ग्रेब्रिएल ने ताज अपने सिर पर सजाया। इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से दिविता राय ने भाग लिया था, जो टॉप 16 में तो अपनी जगह बना पाईं लेकिन टॉप 5 में नहीं पहुंच सका।
49 करोड़ रुपए का ताज पहनेगी मिस यूनिवर्स
साल 2022 के मिस यूनिवर्स का ताज भी बहुत खास है। इस बार मिस यूनिवर्स को पहनाए जाने वाले ताज का नाम ‘फोर्स फॉर गुड (Force For Good) रखा गया है। इसे मौवाड कंपनी ने बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपए है।
कौन है भारत को रिप्रेजेंट करने वाली दिविता राय
मिस यूनिवर्स 2022 में भारत की ओर से दिविता राय ने भाग लिया। दिविता राय का जन्म 10 जनवरी 1998 को मैंगलोर (कर्नाटक) में हुआ था। 25 वर्षीय दिविता पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं। साल 2022 में उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम किया था।
इन भारतीय हसीनाओं ने जीता है मिस यूनिवर्स का ताज
मिस यूनिवर्स का ताज भारत की तारा से अब तक तीन हसीनाओं ने जीता है। सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और हरनाज संधू ने देश को यह गौरव दिलवा चुकी हैं और उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज भी पहन चुकी है। भारत की तरफ से सबसे मिस यूनिवर्स का ताज 1994 में सुष्मिता सेन ने जीता था। इसके बाद 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी जबकि हरनाज संधू ने 12 दिसंबर 2021 को मिस यूनिवर्स का ताज जीता था।