कुछ मीठी तो कुछ खट्टी भारी यादें देने के बाद साल 2022 चंद दिनों के बाद हम सब को अलविदा कहकर जाने वाला है। इस साल हम सबको मनोरंजन कराने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म जैसे- Netflix, Zee5 , Amazon prime video, MX player Alt Balaji, Hungama Play, Disney Hotstar का अहम योगदान रहा।
कोरोना काल में सिनेमाघरों के बंद होने के बाद सिनेप्रेमियों के लिए यही एकमात्र मनोरंजन का साधन था। दर्शकों की बढ़ती संख्या की वजह से न केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की संख्या बढ़ी, बल्कि उनके सब्सक्रिप्शन में भी तेजी से इजाफा हुआ है। आज हम आपको बताने वाले है उन्हीं ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुए उन जबरदस्त वेबसीरीजो के बारे में, जिसने अपने कहानी और ग्राफिक से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया। तो आइए जानते है उन शानदार और जबरदस्त वेबसरीज को…..
पंचायत (Panchayat)
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हम सब के चहेते जीतू भईया (जितेंद्र कुमार) के पंचायत के सीजन 2 सबसे पॉपुलर वेबसरीज़ रही। इस वेबसीरीज को IMDd की 9.6/10 प्वाइंट मिला है। इसमें जितेंद्र कुमार सचिव जी के रूप में लोगो को खूब हंसाया। इस सीरीज का संवाद “देख रहा है बिनोद” भला कौन नहीं सुन होगा। इस सीरीज का हर सीन लोगों के जेहन में जिंदा है। गांव की मिट्टी की सोंधी सी खुशबू का एहसास दिलाती ये सीरीज लोगों को अपने जड़ों से जुड़ने का एहसास दिलाती है। इसी कारण इस सीरीज का हर किरदार अपने आप खास है। यथार्थ से जुड़ी इस सीरीज के हर सीन का खुशी अपनी लगती है, उसका दुख वैसा ही दर्द देता है जैसे कि वो किरदार महसूस होता है। शायद ही ऐसा कोई होगा जो इस वेबसीरीज का दीदार ना किया हो, अगर आपने देखा है तो…. काहे देरी कर रहे ही।
रॉकेट ब्वॉयज (Rocket Boys )
सोनी लिव पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ भी 2022 में खूब कामयाब हुई। इस सीरीज को IMDb की 8.9/10 रेटिंग प्वाइंट मिला है। इस सीरीज में एक ऐसी रूमानी, रोमांचक और रोचक कहानी देखने को मिलती है, जिसे देख दिल खुश हो जाता है। ऐसा महसूस होता है कि हम देश का नक्शा बदलने के दौर की नहीं, बल्कि इश्क के इल्म बनने के दौर की कहानी देख रहे हैं। इस सीरीज में साल 1938 से लेकर साल 1964 के बीच भारत के स्पेस और न्यूक्लियर प्रोग्राम्स को एक नई दिशा देने वाले तीन वैज्ञानिकों और उनके योगदान को दिखाया गया है। ये तीन वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा, विक्रम साराभाई और ए पी जे अब्दुल कलाम हैं। अगर इस वेबसीरीज को अगर आपने भी नहीं देखा है तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे है।
दिल्ली क्राइम (Delhi Crime )
OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दुसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस वेबसीरीज को IMDb का 7.9/10 रेटिंग पॉइंट मिला है। इस वेबसीरीज के पहले सीजन की कहानी साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित थी जबकि दूसरे सीजन की कहानी साल 2005 से 2015 तक पूरे देश में आतंक मचाने वाले ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह पर आधारित है। इसका निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है और शेफाली शाह के साथ रसिका दुगल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, यशस्विनी दयामा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार अहम किरदारों में है।
अपहरण (Apharan)
OTT प्लेटफॉर्म MX player aur Alt Balaji पर रिलीज हुई वेबसरीज ‘अपहरण’ एक्शन, ड्रामा, रहस्य और रोमांच से भरपूर एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इस सीरीज को IMDb का 8.2/10 रेटिंग प्वाइंट मिला है। इस वेब सीरीज की कहानी उत्तराखंड के एक रौबदार पुलिस इंस्पेक्टर रूद्र के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन परिस्थितियां उसे ऐसे भंवर जाल में फंसा देती है कि वो कानून को बनाए रखने के बजाए खुद इसकी धज्जियां उड़ा देता है। एक्शन और कॉमेडी का सटीक मिश्रण इसे एक बेहतरीन सीरीज की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देता है। जबरदस्त अभिनय के साथ साथ फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं, जो आपके दिल को खुश कर दे।
ह्यूमन (Human)
Disney Hotstar पर आई भारत में ड्रग ट्रायल पर आधारित मेडिकल थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज कमाल का सीरीज है। इस सीरीज को IMDb का 7.9/10 रेटिंग प्वाइंट मिला है। यह वेबसीरिज विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित है जबकि अभिनेत्री शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास और मोहन अगाशे अहम किरदारों में हैं। इस सीरीज में फार्मा कंपनियों और डॉक्टरों की काली करतूतों को उजागर किया गया है।