कुछ मिनटों के बाद 2022 हम सब के बीच से जाने वाला है और न्यू ईयर के आने की तैयारी जोरों शोरों से होने लगी। खासकर ये नया साल का पहला दिन प्रेमी युगल के लिए काफी खास होता है। तो ऐसे में हम आप सब के लिए ओज कई शानदार प्यार से बारे न्यू ईयर विशेज (Wishes) मैसेज लेकर आए है, जिसे पढ़ने के बात जरूर आपके प्रेमी या प्रेमिका के दिल में आपको लेकर और प्यार बढ़ जाएगा।
साथ ये मैसेज आप अपनेअपने घर वालों और दोस्तों को भेज कर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
नए साल पर भेजे अपने चाहने वालों को ये खास संदेश (message)
• गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
धिरकते कदमों से आया है यह नया साल,
जो कि तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है!
Happy New Year 2023
• मुबारक हो तुम्हे, नववर्ष का महीना।
चमको तुम जैसे, फागुन का महीना।
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में,
यही है दोस्त आपसे अपनी तम्मना।।
Happy New Year 2023
• सदा दूर रहो, ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी, तन्हाईओं से।
हर अरमान, हर ख्वाब, पूरा हो आपका
यही दुआ है,दिल की गहराइयों से।।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
• पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर!
Happy New Year 2023
• ये रिश्ता हमेशा ऐसा ही रहे,
यादों की रोशनी मन में रहे,
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर,
2023 में भी हमारा साथ ऐसा ही रहे।
Happy New Year 2k23
• नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।।
नया साल मुबारक हो।
• जब तक तुमको न देखूं,
मेरे दिल को करार न आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा!!
Happy New Year 2023
• हम आपके दिल में रहते हैं, आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले आपको
Happy New Year 2023 कहते है।
• चाहे कितने ही महीने बदलें
या बदल जाए साल।
मगर तू मेरे दोस्त नहीं बदलना,
नहीं तो कार्टून नेटवर्क का हो जायेगा बुरा हाल!
Happy New Year 2023!
• इस नए साल के लिए मेरी एक ही कामना है कि
मैं आपको पहले से कहीं ज्यादा प्यार कर सकूं,
आपका पहले से ज्यादा ख्याल रख सकूं और आपको पहले से ज्यादा खुशियां दे सकूं..
प्यार के साथ नया साल मुबारक हो..!
• साल के साथ तुम भी बदल रहे हो,
हर रोज़ खूबसूरत हो रहे हो।
कहीं नज़र न लग जाये किसी की,
आँखों में काजल लगा लो, पर उससे क्या होगा?
तुम एक काम करो, गले में नींबू मिर्ची लटका लो।
Happy New Year 2023
• आपका प्यार मेरे दिल को खुशी से भर देता है,
जो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया।
मुझे नहीं पता था कि तुमने मुझे जीवन दिया है।
मेरा प्यार, नया साल मुबारक हो।
• मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
नए साल में आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy New Year
• आपकी खुशियां दिन-ब-दिन दोगुनी हों,
आपके जीवन से सारी परेशानियां दूर हों,
ईश्वर आपको हमेशा स्मार्ट और फिट रखे,
यह नया साल आपका सुपर डुपर हिट हो।
हैप्पी न्यू ईयर
• आंखों में आपके डीसजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
Happy New Year