कुछ मीठी तो कुछ खट्टी भारी यादें देने के बाद साल 2022 चंद दिनों के बाद हम सब को अलविदा कहकर जाने वाला है। साल 2022 में अगर सिनेमा के प्रदर्शन की बात करे तो ये साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि दो साल के लंबे गैप के बाद फिल्में वापस से सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। आज हम आपको बताने वाले है साल 2022 के उन एक्टर्स के बारे में जिन्होने ऐसे माहौल में भी अपने एक्टिंग से लोगों को खूब प्रभावित किया।
यह साल बॉलीवुड की अपेक्षा साउथ इंडस्ट्री के काफी अच्छा रहा। एक तरफ जहां बॉलीवुड के सितारों को काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा तो वही साउथ के एक्टर्स ने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल जीत लिए। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कुछ एक्टर्स ने अपने कॉमेडी से दिल जीता तो कुछ लोगों ने शानदार एक्टिंग करके अपनी अलग पहचान बनाई। आइए जानते है उन एक्टर्स को जिनके नाम यह पूरा साल रहा।
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)
‘पुष्प झुकेगा नहीं साला’…. अल्लू अर्जुन का यह डायलॉग उनको साल 2022 में कहीं नहीं झुकने दिया। दर्शकों ने अल्लू अर्जुन को उनके पुष्पा किरदार के लिए काफी पसंद किया। अल्लू अर्जुन ने अपने दमदार एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बना लिया। अल्लू अर्जुन की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। अल्लू अर्जुन साल 2022 के चर्चित अभिनेताओं में से एक रहे।
जूनियर NTR और राम चरण
इस साल साउथ एक्टर्स का बोलबाला रहा। जूनियर NTR और राम चरण ने ब्लॉकबस्टर मूवी RRR में अपने दमदार एक्टिंग से लोगों को काफी खुश किया। इस फिल्म में दोनो एक्टर्स से यूनिक किरदार निभाया। इनके एक्टिंग के दम पर ही RRR मूवी साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरा स्थान हासिल किया।
नवीन कुमार गौड़ा (यश)
साल 2022 में रॉकी भाई को भला कौन भूल सकता है। साउथ सुपरस्टार यश ने KGF चैप्टर 2 में दमदार एक्टिंग किया। इस मूवी में लोगों ने यश के तेवर को काफी पसंद किया। यश की मूवी KGF 2 ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar)
ओटीटीटी प्लेटफॉर्म के टॉप एक्टर्स की बात करे तो यह साल हम सबके चहेते जीतू भैया (जितेंद्र कुमार) के नाम रहा। जितेंद्र कुमार की रिलीज हुई पंचायत की सीजन 2 ने इस साल ओटीटी पर भरपूर धमाल मचाया। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने सचिव जी के रूप में एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। अपने सदा, सरल और सादगी ने भरपूर एक्टिंग ने जीतू भैया ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा भी लोगों ने विक्की कौशल के एक्टिंग को काफी सराहा। इस मूवी में विक्की कौशल ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिल में अलग छाप छोड़ी। विक्की कौशल के यह मूवी चुनौती भरा था क्योंकि विक्की की ये पहली फिल्म थी जिसमें वो कॉमेडी रूप में नजर आए।
अमित साध (Amit Sadh)
ब्रिथ इन टू द शैडोज के एक्टर अमित साध ने भी अपने एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया। अमित साध ने सीरिज में अपनी कालजायी एक्टिंग से जहां एक तरफ फैंस के दिलों में छाप छोड़ी तो वहीं अपने लिए इस साल को यादगार बनाया। अमित एक बेहतरीन अभिनेता हैं, उन्हें इससे पहले कई सीरिज में देखा गया है।