उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर ही अपने लुक्स और बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं।
मिस दिवा यूनिवर्स भी रह चुकी हैं रौतेला
वह मिस दिवा यूनिवर्स 2015 की विजेता हैं (Urvashi Rautela, Winner Miss Diva Universe 2015) और मिस यूनिवर्स 2015 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था (Urvashi Rautela Participant Miss Universe)।
बिग बॉस में थिरके उर्वशी के पैर
बिग बॉस के सीजन 6 के ग्रांड फिनाले में इंडिया की ब्यूटी क्वीन के पैर थिरकते नजर आए। उर्वशी खूबसूरत तो हैं ही साथ ही वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं। उर्वशी ने अपने डांस से बिग बॉस में कहर मचा दिया है। वही उनके फैंस को उर्वशी का डांस बेहद पसंद आया।
उर्वशी ने पहना बेलीड्रेस
उर्वशी ने न केवल अपनी सुंदरता और शानदार प्रतिभा से दर्शकों को हैरान किया है, बल्कि अपने कपड़ों और आकर्षक व्यक्तित्व से भी फैंस का दिल जीता है।
बिग बॉस में उर्वशी व्हाइट कलर का बेली ड्रेस पहनी नजर आई, इस ड्रेस में वो इंद्र लोक की अप्सरा जैसी लग रही थी। उर्वशी अपने अदाओं से अपने फैंस के दिलों में राज करती है वही हुस्न का जादू चलाकर उनकी धड़कनों को भी काबू की हुई हैं ।