Bollywood: दुनिया के 50 बेस्ट एक्टर्स में मिली शाहरुख खान को जगह, लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय

Share This Post

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में जलवा है। उनका विदेशों में भी पॉपुलैरिटी काफी जबरदस्त रही है। पूरी दुनिया के लोग शाहरुख खान से प्यार करते हैं, उनका सम्मान करते हैं और उनकी फिल्मों के दीवाने हैं। शाहरुख खान भी अपने जबरदस्त और दमदार एक्टिंग से अपने चाहने वालों को हमेशा खुश किया है। हाल ही Empire नामक मैगजीन ने अब तक के 50 सर्वश्रेष्ठ और पॉपुलर एक्टर्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें किंग खान को भी शामिल किया है।

लिस्ट में शामिल होने वाले शाहरुख इकलौते भारतीय

दुनिया की सबसे चर्चित लीडिंग मैगजीन में से एक Empire ने अब तक के 50 सर्वश्रेष्ठ और पॉपुलर एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान शामिल होने वाले इकलौते भारतीय अभिनेता हैं। हाल में अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर यह लिस्ट जारी करते हुए मैगजीन ने अब तक के टॉप 50 मशहूर एक्टर्स का नाम बताया है। उन्होंने लिखा, “एम्पायर के अब तक के 50 ग्रेटेस्ट एक्टर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है। यह लिस्ट रिडर्स की वोटिंग के आधार पर की गई है।” शाहरुख खान के अतिरिक्त इस लिस्ट में 50 महान एक्टर्स के नामों में डेंज़ल वॉशिंगटन, टॉम क्रूज, मर्लिन मुनरो, फ्लोरेंस प्यू, रॉबर्ट डी नीरो, हीथ लेजर, लियोनार्डो डिकैप्रियो, टॉम हार्डी, मेरिल स्ट्रीप, केट विंसलेट और टॉम हैंक्स जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं।

मैगजीन ने की किंग खान की खूब तारीफ

Empire नामक मैगजीन ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ भी की। शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “शाहरुख खान के पास चार दशकों का हिट करियर है। पूरी दुनिया में उनके ढेरों फैंस हैं। अपनी शानदार स्टाइल और एक्टिंग की वजह से वह ऐसा कर पाते हैं और करीब-करीब हर जॉनर में हिट हैं। ऐसा कुछ नहीं है जो वो नहीं कर सकते।” पब्लिकेशन ने उनकी चार फिल्में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित देवदास, करन जौहर की माई नेम इज खान और कुछ कुछ होता है और आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित स्वदेस जैसे फिल्मों की भी चर्चा को गई है। इसके साथ ही 2012 की आई उनीक फिल्म ‘जब तक है जान’ से उनका डायलॉग, “जिंदगी तो हर रोज जान लेती है… बम तो सिर्फ एक बार लेगा” को उनके करियर की आइकॉनिक (Iconic) लाइन बताया है।

1992 में किंग खान ने बॉलीवुड में किया एंट्री

बॉलीवुड के मशहूर और चहेते एक्टर शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपना करियर शुरू किया था। उनकी पहली ही फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बना दिया था। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही फिल्मों में निगेटिव रोल तक प्ले करने की रिस्क उठाई थी। बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद शाहरुख खान ने एक से बढ़कर जबरदस्त मूवी देकर दर्शकों का दिल जीता। उनके द्वारा बोले गए डायलॉग आज भी खूब बोले जाते है।