Bollywood: बीमारी के कारण फिल्म ‘सिटाडेल’ से बाहर हुईं सामंथा! जानें अभिनेत्री से जुड़ा हेल्थ अपडेट

Share This Post

साउथ इंडस्ट्री की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपने स्वास्थ्य को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फैंस उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार करते हैं। फिलहाल समांथा मायोसिटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। अभिनेत्री ने अपनी इस बीमारी के बारे में अक्तूबर 2022 के दौरान जानकारी दी थी। इसके बाद उनके स्वास्थ्य से जुड़ी कई जानकारी सामने आईं। हाल ही में खबर आई थी कि सामंथा अपनी बीमारी के कारण एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने वाली हैं। वहीं, सामंथा ने ब्रेक लेने के लिए कई बॉलीवुड फिल्में भी छोड़ दी हैं। अब यह कहा जा रहा है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।

क्या है हकीकत?

दरअसल, अभिनेत्री सामंथा के एक्टिंग से ब्रेक लेने और कई बॉलीवुड फिल्में छोड़ने की खबरों पर उनके प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी। खबर आ रही थी कि सामंथा अपनी बीमारी के कारण बॉलीवुड फिल्म ‘सिटाडेल’ से बाहर हो गई हैं। अब इन खबरों पर सामंथा के प्रवक्ता ने विराम लगा दिया है। उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया। साथ ही, सामंथा की सेहत के बारे में भी जानकारी दी

कब से काम करेंगी सामंथा?

मीडिया से बातचीत के दौरान सामंथा के प्रवक्ता ने कहा, ‘सामंथा फिलहाल आराम कर रही हैं। वह जनवरी में संक्रांति के बाद फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग में शुरू करेंगी। उसके बाद, वह बॉलीवुड फिल्मों में काम जारी रखेंगी, लेकिन कुछ कारणों से फिल्मों की शूटिंग में लगभग छह महीने की देरी हो सकती है। ऐसे में अब वह अप्रैल या मई से ही अपनी हिंदी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगी

सिटाडेल से हुईं बाहर?

सामंथा के प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग पूरी करेंगी। वह आधिकारिक तौर पर और अपनी मर्जी से किसी भी प्रोजेक्ट से बाहर नहीं निकली हैं।