उर्फी जावेद का नाम सुनकर ही लोगों को समझ आ जाता है कि बात किस बारे में होने वाली है। तो आप समझ गए होंगे हम आज बात कर रहे हैं उर्फी में अतरंगी कपड़ों और बोल्डनेस की हदें पार करती उर्फी जावेद की तस्वीरों के बारे में। उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन बावजूद इसके उर्फी की बोल्डनेस तस्वीरें सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती हैं। उर्फी जावेद को ट्रोल करने वालों से ज्यादा उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग है। देखिए उर्फी जावेद के सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देने वाले बोल्ड फोटोज…..
जब प्लास्टिक से बॉडी लपेटे दिखीं उर्फी
उर्फी जावेद कब क्या पहन लें कोई भरोसा नहीं। खैर कभी कभी तो वो ऐसे कपड़े पहन लेती हैं, जो सिर्फ उनकी नजर में कपड़े होते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उर्फी के उस ड्रेसिंग स्टाइल की जब उर्फी जावेद ने अपने शरीर को ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक में लपेट लिया था। उर्फी जावेद का यह लुक काफी वायरल हुआ। कई यूजर्स ने उर्फी के इस लुक पर कमेंट करते हुए उर्फी को खूब ट्रोल किया।
जब मोबाइल लपेटे दिखीं उर्फी
उर्फी जावेद का लुक उनके फैंस पर खूब कहर बरपाता है। उर्फी जावेद अपने आप को नए लुक में दिखाने के लिए अपनी बॉडी पर दो मोबाइल बांधे हुए दिखाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा फुल्ली चार्ज्ड। इसके बाद तो मानो लोगों के कमेंट्स की बहार आने लगी। कई यूजर्स ने तो लिखा कि मेरा मोबाइल तो वापस दे जाती। वहीं एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि अरे मैं अपना मोबाइल घर पर ढूंढ रहा हूं और वो तुम्हारे पास है, जल्दी वापस करो। इस प्रकार यूजर्स ने उर्फी की इस पोस्ट पर भी जमकर कॉमेंट्स किए।
घड़ी से बनाए कपड़े
उर्फी जावेद का ट्रेंड तो सिर्फ उर्फी जावेद को ही पता रहता है। कभी फूल पत्ती, कभी मोबाइल, कभी प्लास्टिक तो कभी घड़ी से कपड़े बना लेती हैं। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी पर घड़ी लपेटे हुए तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया का तापमान ऐसा चढ़ा कि यूजर्स ने कॉमेंट्स भी जमकर किए। वहीं इन तस्वीरों के बाद उर्फी जावेद को कई इंस्टाग्रामर ने ट्रोल किया।