Bollywood: इमरान हाशमी संग ‘सेल्फी’ में दिखेंगे अक्षय कुमार, पोस्टर देख फैंस को याद आया खिलाड़ी

Share This Post

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का फिटनेस और फिल्म मेकिंग को लेकर कोई तोड़ नहीं है। अक्षय कुमार साल में इतनी फिल्में बनाते हैं कि दूसरे एक्टर तो अक्षय का मुंह ही देखते रह जाते। अगर साल में सबसे ज्यादा फिल्म बनाओगे वो भी तब जब नए एक्टर्स भी फिल्मों में उतर चुके हैं, तो दूसरे एक्टर्स को थोड़ा अनफिट तो लगेगा ही। खैर आज हम इसकी बात नहीं करेंगे कि अक्षय कुमार कितनी फिल्में बनाते हैं। आज हम ‘बकैती’ में करेंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म के बारे में बकैती। तो बने रहिए हमारे साथ एंटरनमेंट से भरपूर हमारे ‘बकैती’ प्लेटफॉर्म के इस बेहतरीन आर्टिकल में……

‘सेल्फी’ में साथ दिखेंगे अक्षय और इमरान

खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार और रोमांस को भरपूर एक्सप्लेन करने वाले इमरान हाशमी एक साथ एक मूवी में दिखेंगे। दरअसल जल्द ही इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सेल्फी’ आ रही है। ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी कितना कमाल दिखा पाएगी, ये तो फिल्म के पर्दे पर आने के बाद ही पता चलेगा। वैसे तो फिल्म का पोस्टर खुद अक्षय कुमार ने पोस्ट कर दिया है। जिस पर फैंस ने बेहतरीन कॉमेंट्स भी किए हैं। साथ ही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 24 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

अक्षय कुमार ने पोस्ट किया पोस्टर

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अक्षय कुमार ने पोस्ट में लिखा है कि मेरा आज का मंत्र है- गर्मी, नमी, फॉक्स, फर सब चलेगा बस काम कर, मैं ‘सेल्फी’ के लिए नए मस्त गाने शूटिंग कर रहा हूं। जल्द मिलेंगे 24 फरवरी को। अक्षय कुमार की इस पोस्ट के बाद अक्षय के फैंस ने पोस्ट पर खूब कमेंट किए। किसी ने अक्षय कुमार का यह नया लुक बताया। तो किसी ने अक्षय कुमार की तारीफों के पुल बांध दिए।

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने का बनेगा रीमेक

अक्षय कुमार की इमरान हाशमी के साथ रिलीज हो रही इस फिल्म में दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म का एक गाना दोबारा सुनने को मिलेगा। दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म का पुराना गाना ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी…..’ को अब इस फिल्म में रीमेक किया जा रहा है। अक्षय कुमार की जिस फिल्म में ये गाना था वो 1994 में रिलीज हुई थी। इतने सालों बाद दोबारा यह गाना नए अंदाज में दर्शकों को कितना भाता है, ये तो दर्शक ही बता पाएंगे।

लगातार फ्लॉप हो रहीं अक्षय कुमार की फिल्म

साल में सबसे ज्यादा फिल्म बनाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म अचानक फ्लॉप पर फ्लॉप कैसे हो रहीं हैं इसका जवाब तो खुद अक्षय कुमार के पास भी नहीं है। अक्षय कुमार की फिल्म कभी लोगों के दिल और दिमाग में छाए रहती थी। लेकिन अचानक अक्षय कुमार को किसकी नज़र लग गई। क्या अभिनेता अक्षय कुमार पर भी बायकॉट का प्रभाव पड़ रहा है। या फिर साल में ज्यादा फिल्म बनाना अक्षय को भारी पड़ रहा है। खैर इसका जवाब तो आप ही दे पाएंगे क्योंकि दर्शक ही तो डिसाइड करते हैं कि कब क्या होना है।