Bollywood: नए साल में नए लुक में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फैंस को खूब भा रहा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह लुक

Share This Post

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म में लोगों का जिस प्रकार से एंटरटेनमेंट करते हैं, उससे सभी वाकिफ हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग और डायलॉग उनके फैंस के बीच खूब छाए रहते हैं। इस बार तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कई फिल्म रिलीज होने वाली है। नवाजुद्दीन की इस नई फिल्म का नाम ‘हड्डी’ है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक ऐसा है कि फैंस भी उन्हें देखकर धोखा खा गए। इस फिल्म में फैंस नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहचान ही नहीं पा रहे थे, जब उन्होंने उन्हें गौर करके देखा तब उन्हें समझ आया कि ये नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं।

ट्रांसजेंडर के रूप में दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी नई फिल्म ‘हड्डी’ में नए रूप में दिख रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी इस फिल्म में साड़ी पहने, माथे पर बिंदी लगाए और होठों पर लिपिस्टिक लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ट्रांसजेंडर के रूप में अपना किरदार निभा रहे हैं। हालांकि फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट क्या है, ये तो अगले साल ही पता लग पाएगी। अगले साल यानी की 2023 में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। अब देखना होगा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह लुक मूवी में फैंस को कितना भाने वाला है।

लुक को देख फैंस हुए दीवाने 

फिल्म ‘हड्डी’ जल्द ही पर्दे पर रिलीज़ होगी। इससे पहले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कई सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर हो चुके हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस नए लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी हर फिल्म में अपनी एक्टिंग कर डायलॉग से दर्शकों का दिल जीत ही लेते हैं, लेकिन इस बार का नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक फैंस के दिल में बस गया है। दर्शक जल्द ही इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

फैंस ने किए लुक पर खूब कॉमेंट

जैसे ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों ने उनके लुक पर भरपूर कॉमेंट किए। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि गिरफ़्तार तेरी आंखो में हुवे जा रहे हैं हम, जीना नहीं है फिर भी जिये जा रहे हैं हम। इस पर फैंस ने भी खून कॉमेंट किया। एक यूजर ने लिखा कि कहां से लाए हो ये टैलेंट की दुकान। पता नहीं क्या-क्या छिपा रखा है अपने अंदर। वहीं एक दूसरे यूजर कॉमेंट करते हुए लिखता है कि गिरफ्तार तो हमें आपकी अदाओं ने किया है।