बायकॉट के ट्रेंड के दौर से गुजर रही भारत की जनता के बीच से अब लगभग हर रोज ऐसी खबर सामने आती है, जब किसी न किसी फिल्म को बायकॉट करने की बातें होने लगती हैं। कुछ ऐसा ही किंग खान के साथ हुआ मसला भी सामने आ रहा था फिलहाल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी सोशल मीडिया और लोगों के बीच फिर से वही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म ‘पठान’ को भी अब बायकॉट किया जाएगा लेकिन इसी बीच शाहरुख खान का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारियां दी हैं। आइए जानते हैं क्या बोले किंग खान शाहरुख खान……..
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बोले शाहरुख खान
हाल ही में किंग खान शाहरुख खान कोलकाता में आयोजित एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए। शाहरुख खान को मंच पर देख फैंस हाई एक्साइटमेंट में नजर आए। इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की। इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी, जया बच्चन और बिग बी अमिताभ बच्चन भी मौके पर पहुंचे।
सोशल मीडिया पर गरजे शाहरुख
इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि सोशल मीडिया लोगों के बीच सिनेमा पर नेगेटिव धारणा पैदा करता है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि जब सोशल मीडिया लोगों के बीच सिनेमा पर नेगेटिव धारणा पैदा कर रहा है, तो ऐसे समय में सिनेमा का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। शाहरुख खान ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच से अपना एक डायलॉग बोलते हुए कहा, ‘ कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है।’ सोशल मीडिया पर शाहरुख ने खूब आरोप लगाए कि सोशल मीडिया लोगों के बीच अफवाह फैलाता है।
पठान के बायकॉट को इग्नोर कर किया दमदार प्रमोशन
सोशल मीडिया पर जो बायकॉट का ट्रेंड चला है, उस ट्रेंड में ‘पठान’ भी पिसती हुई नजर आ रही है। इस मूवी का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस मूवी को बायकॉट करने का ऐलान कर दिया। इसी कारण शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल में सोशल मीडिया के खिलाफ बोलते नजर आए। शाहरुख खान ने बायकॉट को नजरंदाज करते हुए अपनी फिल्म का दमदार प्रमोशन किया। इसके साथ ही उन्होंने पॉजिटिव लोगों के बारे में बोलते हुए कहा कि ‘दुनिया कुछ भी करले मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं।’