करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से पूछा उनके सेक्स लाइफ से जुड़े ऐसे सवाल, मलाइका हो गई शर्म से लाल

Share This Post

अपनी अदाओं से कहर बरपाने वाली मलाइका अरोड़ा आजकल Disney+Hotstar पर एक रिएलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika) लेकर आई है। इस शो में मलाइका अरोड़ा अपने चाहने वालों को और न चाहने वालो को अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती है। इस शो के हर एपिसोड में अलग-अलग गेस्ट आते हैं, जिसमें मलाइका और गेस्ट अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को एक दुसरे से शेयर करते हैं। लेटेस्ट एपिसोड As a Guest मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर आए और उन्होंने मलाइका से कुछ ऐसे पर्सनल बातें करना शुरू किया, जिससे मलाइका शर्म ने पानी-पानी हो गई। तो आइए आपको बताते है कि आखिर कारण जौहर ने ऐसा क्या पूछा कि बोल्ड एक्ट्रेस मलाइका शर्म से लाल हो गई।

 

करण ने पूछे मलाइका से उनके सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल

करण जाहौर ने रिएलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में मलाइका से ऐसे सवाल पूछना शुरू किया जो किसी ने उनसे नही पूछा था। करण जौहर ने मलाइका से उनकी और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की सेक्स लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे।

करण जौहर ने मलाइका से पूछा कि क्या वो सेक्स टॉयज (Sex Toys) का इस्तेमाल करती हैं।

तुम लोग (मलाइका और अर्जुन) हैंडकफ (Handcuffs) यूज करती है या नहीं। क्या वो अर्जुन कपूर के साथ बिस्तर में एक्सपेरिमेंट करती हैं या नहीं। क्या मलाइका ने कभी बेडरूम में नर्स को रोलप्ले किया है ? इस दौरान मलाइका पर्सनल सवालों के जवाब देने से कतराती दिखीं।

 

सवाल सुनकर मलाइका हो गईं शर्म से लाल

करण जौहर जब मलाइका से उनके सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल करने लगे तो मलाइका शर्म से लाल हो गई। करण जौहर सेक्स के बारे में अर्जुन कपूर को लेकर मलाइका से सवाल पर सवाल किए तो इस दौरान मलाइका इन सभी सवालों पर सिर्फ ब्लश (Blush) करती रहीं। इस दौरान मलाइका अरोड़ा सहज नजर नहीं आ रही थी। लेकिन करण जौहर भी कहा हार मानने वाले थे, वो तो ठान कर आए थे कि आज सेक्स से जुड़ी ही बाते होगी।

 

करण जौहर ने भी शेयर किया अपने बेडरूम सीक्रेट्स

करण द्वारा पूछे गए सेक्स लाइफ से जुड़े सवालों को सुनकर जब मलाइका खामोश रही और उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया तो करण ने फोकस खुद पर शिफ्ट कर लिया। इस दौरान करण जौहर भी अपने बेडरूम सिक्रेट्स का खुलासा किया। करण ने बताया कि एक बार उन्होंने बेडरूम (Bedroom) में रोलप्ले के दौरान एक पुलिस वाले का किरदार निभाया क्योंकि वो ‘सिंघम’ बनना चाहते थे। करण ने और भी सारे सवाल मलाइका से उनके लाइफ से जुड़े सवालों को पूछा, इस दौरान करण ने मलाइका से उनकी शादी के प्लान्स के बारे में भी पूछा।