कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा शो से लोगों के चहीते बने हुए हैं। कपिल शर्मा जब लोगों को हंसाते हैं तो लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है। द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज, फिर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और अब द कपिल शर्मा शो से फेमस होने वाले कपिल शर्मा के बारे में उनकी शादी को लेकर बड़ी मजेदार बात सामने आई है। क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा के ससुर ने कपिल और गिन्नी की शादी करने से इंकार कर दिया था। आखिर क्यों किया था गिन्नी के पापा ने कपिल शर्मा के साथ अपनी बेटी गिन्नी की शादी करने से इंकार और आखिर इसके बाद कैसे हुई कपिल शर्मा और गिन्नी शादी ???
इस कारण कपिल से गिन्नी की शादी को राजी नहीं थे गिन्नी के पापा
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी के लिए गिन्नी के पापा ने साफ इंकार कर दिया था। हालांकि बाद में कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी बड़े धूमधाम के साथ हुई। दरअसल कपिल शर्मा की मां जब कपिल की गिन्नी से शादी के बारे में बात करने गईं तो गिन्नी के पापा ने साफ इंकार कर दिया। ये उस वक्त का समय है जब कपिल शर्मा नए नए मुंबई में शिफ्ट हुए थे। गिन्नी के पापा द्वारा कपिल शर्मा के साथ गिन्नी की शादी कराने का मुख्य कारण कपिल शर्मा की फाइनेंशियल कंडीशन थी। हालांकि 12 दिसंबर 2018 को आखिरकार दोनों की शादी हो गई।
शादी को हो रहे हैं चार साल पूरे
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी के बारे में तो आपने जान लिया कि आखिर दोनों की शादी कैसे हुई। परंतु क्या आपको पता है कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की जल्द चार साल पूरे हो रहे हैं। दरअसल आज ही के दिन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी हुई थी। आज 12 दिसंबर 2022 को कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की चौथी मैरिज एनिवर्सरी है। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
कपिल शर्मा अक्सर करते हैं अपनी लव स्टोरी की चर्चा
कपिल शर्मा कई बार मंच से अपनी और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी के बारे में चर्चा करते हुए नजर आते हैं। कपिल शर्मा ने एक शो में बताया कि गिन्नी चतरथ को कपिल से पहले प्यार हुआ था। दरअसल दोनों के बीच लव स्टोरी की शुरुआत कॉलेज टाइम से हुई थी। कपिल शर्मा हंसते हुए आगे बताते हैं कि गिन्नी हमेशा महंगी गाड़ी से कॉलेज आया करती थी। वहीं कपिल एक स्कूटर से कॉलेज आया करते थे। कॉलेज के टाइम ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।