डायरेक्टर ने बीच इंटरव्यू में किया एक्ट्रेस को किस, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Share This Post

सोशल मीडिया एक वीडियो इस समय चर्चाओं के बाजार में गरमा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आशु रेड्डी के पैरों की उंगलियों को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ एक्ट्रेस आशु रेड्डी की काफी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग यह वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला……

 

बीच इंटरव्यू में किया उंगलियों पर किस

फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डायरेक्टर राम गोपाल यादव की वीडियो में डायरेक्टर के साथ एक्ट्रेस आशु रेड्डी भी हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी फिल्म डेंजरस के प्रमोशन का ही एक हिस्सा है। हालांकि इस वीडियो में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस आशु रेड्डी का एक पैर उठाकर पैर की उंगलियों को न सिर्फ चूमते हैं, बल्कि उसे लिक भी कर रहे हैं। हालांकि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा यह सब कुछ एक्ट्रेस आशु रेड्डी की इजाजत से ही कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डायरेक्टर और एक्ट्रेस दोनों की ही खूब निंदा की जा रही है।

 

2018 की फिल्म के बाद भी आया था भद्दा इंटरव्यू

रंगीला’, ‘कंपनी’, ‘सत्या’, ‘भूत’ और ‘सरकार’ जैसी बेहतरीन और बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी हरकतों की वजह से लागतार लोगों की नजरों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं। राम गोपाल वर्मा का आशु रेड्डी की डेब्यू फिल्म चल मोहन रंगा के बाद एक इंटरव्यू सामने आया gha। जिसमें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस आशु रेड्डी से सेक्स, पोर्न और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा की गई। यह वीडियो भी वायरल होने के बाद दोनों आलोचनाओं का शिकार हुए थे।

 

डायरेक्टर का इससे पहले भी आया था एक वीडियो सामने

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पहला ऐसा वीडियो नहीं है जिसमें वे अजीब हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी वर्ष 2021 में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक इनाया सुल्ताना नाम की लड़की के साथ अजीब तरीके से डांस कर रहे हैं। इस डांस वाले वीडियो में वह इनया सुल्ताना के शरीर को अजीब तरीके से छूटे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। डायरेक्टर की इन हरकतों की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का शिकार होते रहते हैं।