‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कार्यक्रम दर्शकों का सबसे पसंदीदा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से भले ही फिलहाल कलाकारों के निकलने की खबरें आ रही हों, लेकिन इसके बावजूद यह शो दर्शकों के दिलों पर राज करता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो अपने दर्शकों को खूब गुदगुदाता है। दर्शक जितना इस कार्यक्रम को पसंद करते हैं उतना ही इस शो के कलाकारों और उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं। क्या आपको पता है कि जेठालाल का किरदार निभाने के लिए 5 कलाकारों को मौका दिया गया था और सभी ने इस किरदार को छोटा और सीमित समझकर मना कर दिया था। इसके बाद दिलीप जोशी को यह किरदार मिला, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं उन 5 कलाकारों के बारे के जिन्होंगे जेठालाल का किरदार निभाने से मना कर दिया था…….
अली असगर को मिला था जेठालाल का किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के किरदार के लिए अली असगर को मौका दिया गया था, लेकिन अली असगर ने जेठालाल का किरदार निभाने के लिए मना कर दिया। इन दिनों अली असगर द कपिल शर्मा शो में नजर आते हैं। द कपिल शर्मा शो में अली असगर के दादी वाले किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस किरदार ने अली असगर को काफी फेम दिया है।
कीकू शारदा ने भी कर दिया था जेठालाल किरदार के लिए इंकार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के किरदार के लिए अकबर बीरबल शो से फेमस हुए कीकू शारदा को भी चुना गया था। लेकिन कीकू शारदा ने भी इस शो में जेठालाल के किरदार के लिए इंकार कर दिया था। दरअसल कीकू शारदा केवल स्टैंडअप कॉमेडी करना चाहते हैं, उन्हें किसी डेली धारावाहिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहना है। द कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा कभी सनी देओल तो कभी दूध वाले का किरदार करते हुए नजर आते हैं।
राजपाल यादव को भी मिला था किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के किरदार के लिए कॉमेडी के बादशाह राजपाल यादव को भी ऑफर किया गया था। लेकिन राजपाल यादव ने भी इस शो में काम करने से इंकार कर दिया था। राजपाल यादव किसी भी धारावाहिक कार्यक्रम का हिस्सा होना नहीं चाहते थे। वे बॉलीवुड में ही अपना रोल अदा करना चाहते हैं। बॉलीवुड में राजपाल यादव की कॉमेडी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
एहसान कुरैशी को भी मिला था मौका
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के किरदार के लिए स्टैंडअप कॉमेडी में अपना नाम बनाने वाले एहसान कुरैशी को भी मौका मिला था। लेकिन एहसान कुरैशी ने भी इस शो के लिए मना कर दिया था। हालांकि उन्होंने इस शो के लिए मना करने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी कि उन्होंने इस शो के लिए क्यों मना किया था।
योगेश त्रिपाठी भी थे जेठालाल के लिए फिट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के किरदार के लिए योगेश त्रिपाठी भी बिलकुल फिट बैठते थे। परंतु योगेश त्रिपाठी ने भी इस शो में जेठालाल के किरदार को निभाने से मना कर दिया। इस शो को मना करके के पीछे का उनका कारण था कि वह एक साथ दो कार्यक्रम नहीं कर सकते थे। फिलहाल योगेश त्रिपाठी को भाभी जी घर पर हैं और हप्पू की पलटन में खूब पसंद किया गया।
दिलीप जोशी को दिया गया किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के किरदार के लिए जब सभी जगह से निराशा हाथ लगी तो उसके बाद दिलीप जोशी को इस किरदार के लिए पूछा गया। दिलीप जोशी ने इस किरदार को ऐसा निभाया है कि अब जेठालाल के किरदार के लिए दिलीप जोशी की जगह कोई भी फिट नजर नहीं आता है। दिलीप जोशी की एक्टिंग ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया है।