अगर आप भी टीवी शो नागिन के फैंस है और आप भी नागिन के सीज़न 7 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां सुनने में आ रहा है कि एकता कपूर ने नागिन के सीज़न 7 के लिए नागिन का अभिनय करने के लिए एक्ट्रेस की खोज कर ली है। क्योंकि एकता कपूर नागिन के हर एक सीजन में नए नए एक्ट्रेस को बतौर नागिन के रूप में सामने लाती है।
Big Boss-16 की Contestants होगी नागिन
जैसा कि हमें पता है कि पिछली बार Big Boss सीजन 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश को एकता कपूर ने नागिन में कास्ट किया था और बाद में बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल की भी एंट्री हुई थीं। खबरों की माने तो नागिन के सीज़न 7 के लिए भी बिग बॉस 16 से दो बड़े चेहरे इस शो का हिस्सा बनेंगे। बिग बॉस 16 से प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम के नाम पर चर्चा काफी तेजी से हो रहा है। प्रियंका चहर और अर्चना गौतम दोनों ही बिग बॉस 16 का लोकप्रिय और हंगामेदार चेहरा हैं। हालांकि बिग बॉस 16 का फिनाले जनवरी में होगा, इसी के साथ ही एकता कपूर के नए नागिन के नाम पर मोहर लगेगा।
नागिन सीज़न -7 की शुरू हो चुकी है तैयारी
एकता कपूर और उनकी टीम नागिन के सीजन 7 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जैसा कि पता है कि नागिन के सीज़न 6 को इसी साल फरवरी में लांच किया गया था, इस सीजन के कहानी को भी किसी ट्विस्ट के साथ विराम दिया जाएगा। साथ ही अगले सीजन के लिए कास्टिंग का काम शुरू हो चुका है।।
प्रियंका चहर चौधरी होगी मुख्य लीड में
शो के करीबी सूत्रों की मानें तो एकता कपूर नागिन के सीजन 7 के लिए प्रियंका चहर चौधरी को मुख्य लीड के लिए कास्ट कर सकती है। साथ ही अर्चना गौतम भी किसी खास किरदार में दिखाई दे सकती हैं। जहां तक उम्मीद है कि अर्चना गौतम नागिन के विलेन के रूप में नजर आ सकती है।
काफी लोकप्रिय है टीवी शो ‘नागिन’
टीवी शो नागिन दर्शकों में काफी लोकप्रिय है। इस शो की शुरुआत साल 2015 में मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी के साथ एकता कपूर ने किया था। इस शो से अपने एक्टिंग के सफर का शुरुआत करने वाली मौनी रॉय आज बॉलीवुड में धमाल मचा रही है।