सोशल मीडिया पर आए दिन कई अभिनेत्रियां अपनी ड्रेस और फोटोज के लिए काफी ट्रोल होती रहती हैं। इसी बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की रिपोर्टर रीटा भी अपनी एक फोटो को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली प्रिया आहूजा अब ट्रोल को लेकर लोगों पर भड़क उठी हैं। प्रिया आहूजा ने लोगों को इसका करारा जवाब दिया है। आइए जानते हैं कौनसी है वो फोटो जिसको लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रीटा रिपोर्टर से फेमस हुईं प्रिया आहूजा काफी ट्रोल हुई हैं।
बेडरूम फोटो की थी प्रिया आहूजा ने शेयर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रीटा रिपोर्टर से फेमस हुईं प्रिया आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेडरूम फोटो शेयर की थी। प्रिया आहूजा ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें प्रिया आहूजा बॉडी पर सिर्फ साटिन का ब्लैक कपड़ा लपेटे हुए दिखी थीं। साटिन का ब्लैक कपड़ा लपेटे हुए प्रिया ने बेड पर बैठकर किलर पोज दिए। जिसके बाद लोगों ने प्रिया आहूजा को काफी ट्रोल किया। हालांकि प्रिया आहूजा का यह शूट किसी मैग्जीन के कवर पेज के लिए था।
प्रिया आहूजा ने हेटर्स को दिया करारा जवाब
जैसे ही प्रिया आहूजा की बेडरूम वाली फोटोज को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया। वैसे ही प्रिया आहूजा ऐसे लोगों पर भड़क उठीं। प्रिया आहूजा ने हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा कि, आप में से कई लोगों ने अरदास के बारे में भी लिखा कि वो अपनी मां के बारे में क्या सोचेगा और मैं उसे एक मां के तौर पर क्या सिखाऊंगी। प्लीज मालव और अरदास को ही फैसला करने दीजिए कि मैं किस तरह की पत्नी हूं और कैसी मां हूं। इसके साथ ही प्रिया आहूजा ने हेटर्स को काफी कुछ सुनाया।
शो में काफी फेमस हैं प्रिया आहूजा
प्रिया आहूजा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में रीटा रिपोर्टर नाम फेमस हैं। प्रिया आहूजा इस शो में रिपोर्टिंग करते हुए देखी जाती हैं। प्रिया आहूजा की रिपोर्टिंग उनके फैंस को काफी भाती है। प्रिया आहूजा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में अलग अंदाज में नजर आती हैं। प्रिया आहूजा की रिपोर्टिंग स्टाइल को इस शो को देखने वाले दर्शक काफी पसंद करते हैं, यही कारण है कि प्रिया आहूजा इस शो की वजह से काफी फेमस हैं।