सनी लियोनी ने की उर्फी जावेद की तारीफ, उसके बाद सनी से बोली उर्फी जावेद ‘मेरे कपड़ों से मुकाबला नहीं कर सकते’

Share This Post

अपने अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद और अपनी अदाओं और बोल्डनेस से सबको घायल करने वाली सनी लियोनी इन दिनों रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 14 (Splitsvilla X4) में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन दोनों के साथ अर्जुन बिजलानी भी इस शो में शामिल हैं। इस शो में दोनों कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान बोल्डनेस क्वीन सनी लियोनी ने उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़ों के बारे में टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद उर्फी जावेद ने भी सनी लियोनी को जवाब दिया। आइए जानते हैं क्या बोलीं सनी लियोनी और उर्फी जावेद…….

 

सनी बोलीं आपका आउटफिट है कमाल 

रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 14 (Splitsvilla X4) में भी उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर हैं। उर्फी जावेद ने बीते दिन शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहना हुआ था। उर्फी जावेद के इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पर दो हंस भी बने थे। उर्फी जावेद की यह ड्रेस सनी लियोनी को काफी पसंद आई और सनी लियोनी ने इस ड्रेस को लेकर उर्फी जावेद की तारीफ की। सनी लियोनी ने उर्फी के आउटफिट की तारीफ करते हुए कहा कि ‘उर्फी आपका आउट्फिट कमाल का है और बीच पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है। मुझे आपकी आउट्फिट चॉइस काफी पसंद है और ये बेमिसाल लग रहा है।’

 

आप मेरे आउटफिट से नहीं कर सकते मुकाबला 

उर्फी के आउटफिट की जब सनी लियोनी ने तारीफ की तो उर्फी जावेद ने सनी लियोनी को इसका जवाब दिया। जवाब देते हुए उर्फी जावेद ने कह कि ‘मुझे अपने दूसरों से अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। आप मुझसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन मेरे आउट्फिट से नहीं, क्योंकि ये हमेशा दूसरों की सोच से आगे के होते हैं। उर्फी जावेद के आउटफिट वाकई में काफी अलग होते हैं। उर्फी जावेद इन्हीं कारणों से सबसे अलग भी दिखाई देती हैं।

 

लगातार ट्रोल होती हैं उर्फी जावेद 

उर्फी जावेद भले की अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती हों। परंतु इन्हीं वजह से उर्फी जावेद को हर बाद ट्रोल होते हुए भी देखा गया है। सोशल मीडिया पर उनके फैशन सेंस और उनके कपड़ों की डिजाइन के लिए कई बार ट्रोल किया जाता है। लेकिन उर्फी जावेद को ट्रोल पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी जावेद हर बार अपने अलग अलग डिजाइन वाले कपड़ों में नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी मोबाइल और घड़ी से बने कपड़ों भी फोटोज काफी वायरल हुई थीं।