तलाक़ के पेपर्स रेडी, सुस्मिता सेन के भाई राजीव सेन जल्द ही होंगे अपनी पत्नी से हमेशा के लिए अलग 

Share This Post

चारु आसोपा और राजीव के तलाक की बातें काफी दिनों से चल रही हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ने अब हमेशा के लिए अलग होने का इरादा बना लिया है। इसी बीच राजीव का एक नया विडियो सामने आया हैं , जिसमें वो अपनी पत्नी पर आरोप लगाते दिख रहे हैं। राजीव का कहना है की चारू फालतू की बातें करती हैं और हर रोज मुझ पर कोई न कोई आरोप लगाती है। राजीव का आरोप यह भी है कि चारू, बेटी जियाना का नाम यूज करती है।

 

एक दूसरे के ऊपर लगाए आरोप प्रत्यारोप

फाइनली चारू आसोपा और राजीव सेन अब हमेशा के लिए अलग हो रहे हैं। जिसके लिए तलाक के पेपर्स भी रेडी हैं। बस कुछ ही दिनों में चारू और राजीव आधिकारिक तौर पर अलग हो जायेंगे। लेकिन दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। चारु अपने पति राजीव पर आरोप लगाती है कि वो अपनी बेटी के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे है। वहीं पलटवार करते हुए राजीव कहते है कि ये बिलकुल घटिया सोच है। बेटी के नाम का इस्तेमाल तो चारू कर रही है।

 

राजीव ने व्लॉग के जरिए किया खुलासा

राजीव ने एक विडियो शेयर किया है। जिसमे वो अपनी बातों को रखते नजर आ रहे हैं। राजीव कहते हैं कि मेरी बेटी मेरे पास नहीं है। मुझे उसकी काफी चिंता रहती हैं। पत्नी चारू पर आरोप लगाते हुए राजीव ने कहा कि चारू ही व्यूज पाने के लिए बेटी जियाना के नाम का यूज कर रही है। भावुक शब्दों में राजीव ने कहा कि आप सब जानते है कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। राजीव कहते हैं कि बस अब बहुत हुआ , हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। तलाक के पेपर्स भी रेडी हैं। बस एक तारीख निकल गई है। जो जल्द ही सब कुछ फाइनल हो जायेगा । मुझे ये बात सुनकर बहुत बुरा लगा कि लोग कितनी छोटी सोच रखते है, जो कह रहे हैं कि मैं व्यूज पाने के लिए अपनी बेटी के नाम का यूज कर रहा हूं।

 

हर वक्त कैमरा लेकर लाइफ जीना सही नहीं

राजीव कहते हैं कि मेरे पास तो मेरी बेटी भी नहीं है और हम अलग भी हो रहे हैं। बस ये सब सोचकर अजीब लगता है। इसके बाद राजीव ने कहा कि मैंने चारू को बहुत पहले बोला था कि बेटी से प्यार है, तो हम 6 महीने का ब्रेक लेते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया लाइफ पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर वक्त कैमरा लेकर लाइफ जीना सही नहीं है। मैं तो यहां चारू से कहता हूं कि बिना जियान के तुम व्लॉग बनाओ, व्यूज आएंगे या नहीं। वहीं अंत में राजीव कहते हैं कि मुझे बस अपनी बेटी के लिए फिक्र है।