बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला की मूवी Freddy आज यानी 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। फिल्म Freddy का निर्देशन शशांक घोष ने किया है।
क्या है फिल्म Freddy की स्टोरी
फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन एक डेंटिस्ट के रोल में दिखेंगे, जो एक साइको लवर है और अपने शादी के लिए लड़की दूढ़ रहे है। फिल्म में कार्तिक का रोल काफी खतरनाक है। पहले कार्तिक का मासूम चेहरा दिखाया गया है, जो बाद में एक खतरनाक इंसान बन जाता है। कार्तिक का यह किरदार काफी खौफनाक है।
मूवी में कार्तिक आर्यन के अंदाज और किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
तो वहीं दूसरी ओर अलाया फर्नीचरवाला एक हाउस वाइफ के किरदार में नजर आ रही है, जो अपने पति के अत्याचारों से तंग आ चुकी है। लेकिन जब अलाया के पति का मर्डर हो जाता है तो मूवी में ट्विस्ट आ जाता है। मूवी थ्रिलर के साथ साथ सस्पेंस से भी भरी है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
कार्तिक की Freddy ने दिलाई शाहरुख की याद
कार्तिक आर्यन के मूवी Freddy को देखकर लोग, कार्तिक के अंदाज और किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म फ्रेडी को देखने के बाद कई लोगों को शाहरुख खान की मूवी डर और अंजाम की याद आ गई है। कुछ यूजर कार्तिक आर्यन की तुलना शाहरुख खान से करने लगे। ट्विटर पर यूजर्स का कहना है कि, फ्रेडी में कार्तिक आर्यन ने उन्हें ‘डर (Darr) के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की याद दिला दी।
सोशल मीडिया पर लोगों का ऐसा कहना है कि, हमेशा चॉकलेटी बॉय का किरदार निभाने वाले कार्तिक आर्यन का बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, एकदम बढ़िया कसी हुई स्क्रिप्ट और दमदार अभिनय, कार्तिक के बिना फ्रेडी बन ही नहीं सकती।
अलाया ने भी अपने एक्टिंग से किया आकर्षित
कार्तिक आर्यन के साथ साथ अयाना अलाया फर्नीचरवाला का भी एक्टिंग दमदार है। उन्होंने भी अपने एक्टिंग से लोगों को अपने और आकर्षित करती है। जहां डायरेक्टर ने मूवी के फर्स्ट हाफ में अलाया को बहुत ही बेचारी (Helpless) के रूप मे प्रस्तुत किया है तो वहीं बाद में अलाया कहानी को अपने इशारों पर नचाती नजर आती है।
शानदार है Hardy और Dr. Freddy का बॉन्डिंग
फिल्म में hardy और dr Freddy (कार्तिक आर्यन) का bonding लोगों को खूब पसन्द आया । दरअसल Hardy कोई और नही बल्कि Dr Freddy का pet है,बीजिससे Dr Freddy अपनी सारी सीक्रेट शेयर करते हैं। फिल्म में Hardy को लेकर काफी दिलचस्प चीजें दिखाई गई है।