आयुष्मान खुराना बॉलीवुड जगत का एक ऐसा सुपर स्टार जो अपने एक्टिंग से बड़े – बड़ो का दिल जीत चुके है। आयुष्मान खुराना अपने फिल्मों से ज्यादा अपने फिल्मों की कहानी को लेकर चर्चा में रहते हैं। अलग- अलग तरह की फिल्मों का चयन ही ही आयुष्मान खुराना को औरों से अलग बनाता है। इस बार वो ‘एन एक्शन मूवी’ में हाथ अजमाये हैं और फिल्म देखने के बाद ये कहना गलत नही होगा कि हाथ से ज्यादा इस बार पैर आजमायें है। ‘एन एक्शन हीरो’ में आयुष्मान खुराना एक एक्शन हीरो मानव खुराना के रूप में नजर आएंगे।
अभिनेता के किरदार मे है आयुष्मान
अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म में आयुष्मान खुराना
पहली बार एक्शन मूवी करते नजर आ रहे है। बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है कि आयुष्मान को जिस किरदार के लिये चुना जाता है वे उसे हकीकत बना देते है। आज यानी 2 Dec को यह फिल्म थिपेतर में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों द्वारा खूब भर-भर के देखा जा रहा है। अब लगने लगा है कि बॉलीवुड अपने रंग में लौट चुकी है । दृश्यम 2 के बाद अब धीरे धीरे सारी फिल्मे थियेटर में चलने लगी है।
जगदीप अहलावत फिल्म को अलग करते हैं बाकियों से
जगदीप अहलावत हमेशा अपने अभिनय से लोगो को आकर्षित करते है। इस फिल्म में भी वो दर्शनों को अपनी ओर खींचने में भी सफल हुये। बल्कि कई जगहों पर तो आयुष्मान दबे-दबे से नजर आये हैं लेकिन जगदीप अहलावत पूरी मूवी में अपने एक्टिंग से आयुष्मान को टक्कर दे रहे है। अगर कोई को अपने एक्टिंग से एक बड़े सुपरस्टार को दबा रहा है, तो उसी से उसके काबिलियत को समझा जा सकता है।।
अक्षय कुमार भी है फिल्म का हिस्सा
सारे दर्शक तब और चौक गये जब एक्शन पर बन रही फिल्म मे रियल एक्शन हीरो खिलाड़ी कुमार (अक्षय कुमार) नजर आयें। उनके छोटे से कैमियों को दर्शकों ने खूब सराहा और प्यार दिया।
स्वयं आयुष्मान खुराना भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा की है।
अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा क्या ‘न एक्शन हीरो’, जो की आयुष्मान खुराना की पहली एक्शन मूवी है, कमाई करने में कितना कामयाब होगी।