अक्षय कुमार के बाद अब डायरेक्टर ने भी छोड़ी हेरा-फेरी 3! ये है फिल्म छोड़ने की वजह 

Share This Post

हेरा-फेरी 3 की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। लगातार फिल्म में रूकावटें आ रही हैं। अभी कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने हेरा-फेरी 3 छोड़कर सभी को चौंका दिया था। वहीं अब खबर आ रही है कि हेरा फेरी 3 को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर भी अब इस फिल्म को छोड़ रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज़्मी हैं। अनीस बज़्मी के फिल्म को छोड़ने का कारण पैसा बताया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है और क्या वास्तव में अनीस बज़्मी ने इस फिल्म को पैसों के कारण छोड़ा है और साथ ही जानेंगे कि इस फिल्म हेरा फेरी 3 को अक्षय कुमार ने किन कारणों से छोड़ा है..…….

 

इसलिए ठुकराया हेरा फेरी 3 का ऑफर

फिल्म डायरेक्टर अनीस बज़्मी के हेरा फेरी 3 को छोड़ने का कारण पैसा बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनीस बज़्मी ने फिरोज नाडियाडवाला के साथ पहले भी एक मूवी डायरेक्ट की थी। बता दें कि यह मूवी “वेलकम बैक” मूवी थी जिसको 2015 में अनीस बज़्मी ने फिरोज नाडियाडवाला के साथ डायरेक्ट की थी। इसके लिए अनीस बज़्मी को 11.27 करोड रुपए की फीस मिलनी थी, जिसमें से उन्हें मात्र 6.64 करोड रुपए दिए गए। वहीं बाकी बची फीस मिलने में देरी होने के कारण अनीस बज़्मी ने अपनी फीस मैसेज 2.62 करोड रुपए घटा दिए थे। लेकिन इसके बाद भी अब तक अनीस बज़्मी को बाकी बचे दो करोड़ रुपए नहीं मिल पाए हैं। यही कारण बताया जा रहा है कि अनीस बज़्मी ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है।

 

अक्षय कुमार ने भी इस कारण छोड़ी फिल्म

अभिनेता अक्षय कुमार की हेरा फेरी फिल्म को छोड़ने का कारण भी पैसा बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 को करने के लिए ₹90 करोड़ और फिल्म में प्रॉफिट मांग रहे थे। हालांकि जब अक्षय कुमार से इस विषय पर बात की गई तो अक्षय कुमार ने कहा कि वह फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले से संतुष्ट नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म को छोड़कर मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा है, परंतु वह बड़े भारी मन से यह फिल्म छोड़ रहे हैं।

 

कार्तिक आर्यन की हुई एंट्री

हेरा फेरी 3 में और कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई है अक्षय कुमार के हेरा फेरी 3 से बाहर होने के बाद अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को फिल्म में लिया गया है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार वाला रोल ही करेंगे या फिर कोई दूसरा रोल करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक आर्यन इस फिल्म को लेने करने के लिए ₹30 करोड़ लेंगे हालांकि इससे पहले यह दावा किया जा रहा था कि अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए ₹90 करोड़ और साथ ही फिल्म प्रॉफिट लेना चाहते थे।