जान्हवी कपूर के हाथ में बल्ला देख, लोगों ने क्यों कहा, Sorry Virat

Share This Post

बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेत्री जान्हवी कपूर उस अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में खास पहचान बना ली। धड़क मूवी से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी ने एक से बढ़कर एक मूवी दी, जिसे लोगों से खूब प्यार मिला।

हाल ही में जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसे फोटो पोस्ट की जिसे देखकर प्रशंसकों ने कहा Sorry Virat….

 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल जान्हवी अपने आने वाली मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के लिए खूब मेहनत कर रही है। इस मूवी में जान्हवी एक क्रिकेटर के रूप में भी नजर आने वाली है। ऐसे में जान्हवी क्रिकेट की खूब प्रैक्टिस वकार रही है ताकि अपनी फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभा सके और अपने एक्टिंग से एक बार से प्रसंशकों के दिलों में खास जगह बना सके।

इस दौरान जाहन्वी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो हाथ में बल्ला थामे हुई है और बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है…It’s been a minute🏏

इस दौरान उनके कंधों पर सारे बैंडेज भी है, जिससे देखकर कहा जा सकता है की जान्हवी पाने मूवी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है।

 

पोस्ट देखकर लोगो ने कहा Sorry Virat

जान्हवी के पोस्ट करते ही चंद मिनटों में उनका फोटो वायरल हो गया और लोगों द्वारा खूब प्यार मिला। इस दौरान कई लोगों ने अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी। जिसमे से एक फैन ने जान्हवी के इस पोस्ट पर लिखा, ‘सॉरी विराट जान्हवी मेरी पसंदीदा क्रिकेटर है।’ एक ने कॉमेंट में लिखा, ‘अब तक की बेस्ट क्रिकेटर।’

एक अन्य फैंस ने लिखा, ‘अब टीम इंडिया को इनकी ज़रूरत है।’

कुछ फैंस ने मज़ाकिया अंदाज़ में भी कमेंट किए। एक ने लिखा, ‘मिल गया केएल राहुल का रिप्लेसमेंट।’ इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे कमेंट हुए है।

 

कब रिलीज होगी मिस्टर एंड मिसेज माही’ मूवी

शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग चालू हो गई है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ सुपर स्टार अभिनेता राजकुमार राव नजर आयेंगे। इसके पहले भी दोनों ‘रूही’ मूवी में भी साथ काम कर चुके हैं। फिल्म 2023 में रिलीज होगी, हालांकि यह 2022 में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश स्थगित कर दिया।।