सिनेमा की दुनिया में अपनी एक्टिंग और अदाओं से अपनी पहचान बनाने वाली यामी गौतम का आज जन्मदिन है। यामी गौतम बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली यामी गौतम का आज 34वां जन्मदिन है। यामी गौतम ने कई हिट फिल्में की हैं, जिसमें उन्होंने अपना किरदार ऐसे निभाया है, जैसे वह किरदार उनके लिए ही बना हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ऐक्ट्रेस नहीं बल्कि कुछ और बनना चाहती थीं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं यामी गौतम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें……
एक्ट्रेस नहीं बल्कि आईएएस बनना था यामी का सपना
अभिनेत्री यामी गौतम का सपना ऐक्ट्रेस नहीं बल्कि आईएएस बनने का था। यामी गौतम का मन शुरुआत से ही एक्टिंग से ज्यादा पढ़ाई में लगता था और उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा था हालांकि किस्मत कुछ और ही चाहती थीं। यही कारण रहा कि यामी गौतम ने अपना करियर सिनेमा में बनाया। आपको बता दें कि यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम निर्देशक हैं। मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं। यह भी एक कारण हो सकता है कि यामी गौतम ने अपने करियर का रुख सिनेमा की ओर मोड़ा।
इतनी छोटी सी उम्र में ही पहुंच गईं थी मुंबई
मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम मात्र 20 साल की उम्र में ही अपने गृह क्षेत्र हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंच गई थी। यामी गौतम ने पर्दे पर अपना कदम एक टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से रखा। इसके बाद यामी गौतम ने कई और टीवी शो भी किए। जिसमें ‘यह प्यार ना होगा कम’, ‘मीठी चूड़ी नंबर 1’ और ‘किचन चैंपियन’ शामिल थे। वहीं फिल्म की दुनिया में उन्होंने 2009 में एक कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद यामी गौतम ने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया।
अचानक शादी के निर्णय ने सभी को चौंकाया
बॉलीवुड में कई अभिनेता और अभिनेत्री अचानक शादी करके सभी को चौंका देते हैं। ऐसा ही कुछ यामी गौतम ने भी किया। यामी गौतम ने अचानक आदित्य धर, जो कि मशहूर फिल्म डायरेक्टर हैं, से शादी करके सभी को चौंका दिया। उनकी शादी की खबर सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरों से मिली जिन्हें देखकर यामी के फैंस को हैरान कर दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि यामी गौतम ने 4 जनवरी 2021 को अपने घर से ही यानी कि हिमाचल प्रदेश से ही शादी की थी।